विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2016

'कपिल शर्मा शो' का यह नया प्रोमो देखा, शाहरुख कुछ ऐसे ले रहे कपिल की चुटकी

'कपिल शर्मा शो' का यह नया प्रोमो देखा, शाहरुख कुछ ऐसे ले रहे कपिल की चुटकी
सेट इंडिया (SET India) द्वारा यू-ट्यूब पर अपलोड किया गया वीडियो से ली गई तस्वीर
नई दिल्ली: अपनी कॉमेडी से दुनियाभर में पहचान बनाने वाले कपिल शर्मा 23 अप्रैल से सोनी चैनल पर अपना एक नया टीवी शो 'कपिल शर्मा शो' लेकर आ रहे हैं। कपिल के इस नए शो का दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। शायद इसलिए, कपिल भी शो शरू होने से पहले शो का प्रोमो भी मजेदार बना रहे हैं।

चैनल ने हाल ही 'द कपिल शर्मा शो' का प्रोमो जारी किया। प्रोमो में कपिल शर्मा और शाहरुख खान एक साथ नजर आ रहे हैं। प्रोमो में कपिल शाहरुख से अपने शो के टीजर की बात करते नजर आ रहे हैं और शाहरुख कपिल से अपनी आने वाली फिल्म 'फैन' के ट्रेलर के बारे में पूछ रहे हैं कि क्या उन्होंने यह ट्रेलर देखा? दोनों का अंदाज कॉमिक है, जिसे देख आप अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे।

23 अप्रेल को सोनी चैनल पर प्रसारित होने जा रहे इस शो के पहले एपिसोड में शाहरुख खान ही पहले गेस्ट के तौर पर नजर आएंगे। शाहरुख शो पर अपनी फिल्म 'फैन' को प्रमोट करेंगे।

देखिए, सेट इंडिया (SET India) द्वारा यू-ट्यूब पर अपलोड किया गया यह मजेदार प्रोमो-
(इनपुट एजेंसी से भी)

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कपिल शर्मा शो, नया प्रोमो, शाहरुख खान, फैन, Kapil Sharma Shows, New Promo, Shahrukh Khan, Fan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com