कोलकाता:
'सहस्राब्दि के महानायक' कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन आज 70 साल के हो गए हैं, और दुनिया-भर में फैले उनके चाहने वाले अब एक नए मोबाइल फोन एप्लीकेशन के जरिये उन्हें बधाई दे सकेंगे।
हिन्दी फिल्मों के 'शहंशाह' के सम्मान में टेकज़ोन नामक कंपनी ने एक नया 'बिगबी' ऐप (मोबाइल एप्लीकेशन) और डब्ल्यूएपी (वैप) पेज विकसित किया है। कंपनी ने इसके जरिये 'बिग बी' के चाहने वालों को उनसे जुड़ी सारी जानकारियां देने का वादा किया है।
इस ऐप के जरिये ग्राहक यूनिवर्सल म्यूज़िक के 100 बेहतरीन गुणवत्ता वाले गीत सुन सकेंगे और डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा 200 पुरानी फिल्मों के प्रदर्शन की तिथि और अन्य जानकारियां भी हासिल की जा सकेंगी। यह ऐप एप्पल के उपकरणों और अन्य मोबाइलों पर डब्ल्यूएपी फॉरमेट पर काम करेगा।
हिन्दी फिल्मों के 'शहंशाह' के सम्मान में टेकज़ोन नामक कंपनी ने एक नया 'बिगबी' ऐप (मोबाइल एप्लीकेशन) और डब्ल्यूएपी (वैप) पेज विकसित किया है। कंपनी ने इसके जरिये 'बिग बी' के चाहने वालों को उनसे जुड़ी सारी जानकारियां देने का वादा किया है।
इस ऐप के जरिये ग्राहक यूनिवर्सल म्यूज़िक के 100 बेहतरीन गुणवत्ता वाले गीत सुन सकेंगे और डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा 200 पुरानी फिल्मों के प्रदर्शन की तिथि और अन्य जानकारियां भी हासिल की जा सकेंगी। यह ऐप एप्पल के उपकरणों और अन्य मोबाइलों पर डब्ल्यूएपी फॉरमेट पर काम करेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बिग बी मोबाइल ऐप, Big B Mobile App, Big B Mobile Application, Big B App, बिग बी ऐप, Amitabh Bachchan, अमिताभ बच्चन, अमिताभ बच्चन का जन्मदिन, Amitabh Bachchan's Birthday, Amitabh Bachchan Turns 70, अमिताभ बच्चन 70 साल के, Amitabhbachchan-70, अमिताभ बच्चन मोबाइल ऐप, Ami