विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2013

कभी न सोचा था, अभिषेक भी स्टार बन जाएगा : अमिताभ

कभी न सोचा था, अभिषेक भी स्टार बन जाएगा : अमिताभ
मुंबई:

महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन को उनकी हालिया फिल्म 'धूम 3' की बॉक्स ऑफिस पर जोरदार सफलता को लेकर बधाई दी है। 'धूम' शृंखला की तीसरी फिल्म में 37-वर्षीय अभिषेक ने एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई है।

71-वर्षीय अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा है कि 'धूम 3' ने इस सप्ताहांत तक पूरे भारत में 107 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसने अभी तक के सभी रिकॉर्डों को तोड़ दिया है।

उन्होंने अभिषेक के बचपन की एक तस्वीर भी लगाई है और कहा है कि उन्होंने कभी कल्पना नहीं की थी कि उनका बेटा एक दिन स्टार बन जाएगा। 'धूम 3' 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई और इसमें आमिर खान, कैटरीना कैफ और उदय चोपड़ा ने भी काम किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अभिषेक बच्चन, धूम 3, अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कैटरीना कैफ, धूम 3 की कमाई, Abhishek Bachchan, Dhoom 3, Amitabh Bachchan, Dhoom 3 Collection