रणदीप हुड्डा (फाइल फोटो)
मुंबई:
अभिनेता रणदीप हुड्डा का कहना है कि एक कलाकार के तौर पर कभी भी उनकी इच्छा बॉलीवुड का लवर ब्वॉय बनने की नहीं रही।
रणदीप की आने वाली फिल्म ‘मैं और चार्ल्स’है। कहा जा रहा है कि इसकी कहानी 1986 में तिहाड़ जेल से भागने वाले चार्ल्स शोभराज के जीवन पर आधारित है। इसका निर्देशन प्रवल रमन ने किया है।
कुछ नया करने की तरफ रुझान
रणदीप ने बताया, मैंने जो भी किरदार निभाए हैं, मेरा रुझान हमेशा कुछ नया अनुभव करने और अपने बारे में कुछ नया खोजने को लेकर रहा, फिर वह चाहे ‘हाइवे’, ‘रंगरसिया’ में निभाया गया किरदार हो या ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ में।
राज बनना कभी मेरा लक्ष्य नहीं रहा
उन्होंने कहा, हर फिल्म में राज (प्रेमी) का किरदार निभाना कभी भी मेरा लक्ष्य नहीं रहा और ना कभी होगा। मैं कोशिश करता हूं कि मैं अपने आप को दोहराऊं नहीं। हालांकि कई बार लोग मुझसे कहते हैं कि आपने बहुत सारे पुलिसकर्मियों के किरदार अदा किए हैं, मैं उनसे यही कहना चाहता हूं कि क्या हर पत्रकार एक जैसा होता है? फिर कैसे हर पुलिसवाला समान हो सकता है।? उन्होंने कहा कि यह फिल्म करते हुए शोभराज के बारे उनकी समझ में काफी बदलाव आया। इस फिल्म में शोभराज के किरदार को अपनाने के लिए उन्होंने उसके कई वीडियो क्लिप भी देखे।
रणदीप की आने वाली फिल्म ‘मैं और चार्ल्स’है। कहा जा रहा है कि इसकी कहानी 1986 में तिहाड़ जेल से भागने वाले चार्ल्स शोभराज के जीवन पर आधारित है। इसका निर्देशन प्रवल रमन ने किया है।
कुछ नया करने की तरफ रुझान
रणदीप ने बताया, मैंने जो भी किरदार निभाए हैं, मेरा रुझान हमेशा कुछ नया अनुभव करने और अपने बारे में कुछ नया खोजने को लेकर रहा, फिर वह चाहे ‘हाइवे’, ‘रंगरसिया’ में निभाया गया किरदार हो या ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ में।
राज बनना कभी मेरा लक्ष्य नहीं रहा
उन्होंने कहा, हर फिल्म में राज (प्रेमी) का किरदार निभाना कभी भी मेरा लक्ष्य नहीं रहा और ना कभी होगा। मैं कोशिश करता हूं कि मैं अपने आप को दोहराऊं नहीं। हालांकि कई बार लोग मुझसे कहते हैं कि आपने बहुत सारे पुलिसकर्मियों के किरदार अदा किए हैं, मैं उनसे यही कहना चाहता हूं कि क्या हर पत्रकार एक जैसा होता है? फिर कैसे हर पुलिसवाला समान हो सकता है।? उन्होंने कहा कि यह फिल्म करते हुए शोभराज के बारे उनकी समझ में काफी बदलाव आया। इस फिल्म में शोभराज के किरदार को अपनाने के लिए उन्होंने उसके कई वीडियो क्लिप भी देखे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं