
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बॉलीवुड अभिनेता नील नीतिन मुकेश का कहना है कि सोनल चौहान के साथ उनकी नजदीकी पर उनके दिए बयान का गलत मतलब निकाला गया।
आहार विशेषज्ञ पूजा मखीजा की किताब 'ईट, डिलीट' के अनावरण के मौके पर 30 वर्षीय नील ने कहा, कभी-कभी, आप जो कहने की कोशिश कर रहे हैं उसका हमेशा गलत अर्थ लगाया जाता है और उनको (जिसमें सोनल ने नील के बयान की खिंचाई की थी) साक्षात्कार बस इसे ठीक करने के लिए था।
नील ने कथित तौर पर सोनल के साथ अपने प्यार की बात को स्वीकार किया था और उन्होंने उनसे शादी करने की इच्छा जताई थी। यह बात सोनल को अच्छी नहीं लगी और उन्होंने नील के इस दावे की खिंचाई की। लेकिन नील ने दोनों के बीच सबकुछ ठीक होने की बात कही।
नील ने कहा, दोनों के बीच कोई द्वेष नहीं है। हम दोनों ही एक दूसरे को बहुत पसंद करते हैं और मैं इस तथ्य को अभी भी स्वीकारता हूं कि मैं उसे सच में बहुत पसंद करता हूं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Neil Nitin Mukesh On Sonal Chauhan, Neil Nitin Mukesh, Sonal Chauhan, नील नीतिन मुकेश, सोनल चौहान, सोनल पर नील