विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2016

नील नितिन मुकेश बोले, 'अगले जन्म में मेरी मां मेरी गर्लफ्रेंड बनना चाहती हैं', ट्विटर पर उड़ा मज़ाक

नील नितिन मुकेश बोले, 'अगले जन्म में मेरी मां मेरी गर्लफ्रेंड बनना चाहती हैं', ट्विटर पर उड़ा मज़ाक
एक इंटरव्यू के बाद ट्विटर पर उड़ा नील नितिन मुकेश का मज़ाक. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: नील नितिन मुकेश अक्सर कुछ न कुछ ऐसा कर देते हैं कि ट्विटर पर लोग उन्हें ट्रोल करने लगते हैं. पिछले साल उन्होंने कहा था कि उन्हें चर्चित टेलिविज़न शो 'गेम ऑफ थ्रोन्स' में एक रोल ऑफर किया गया था और अब एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा.

पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू के दौरान नील ने बताया कि वह बेहद रोमांटिक हैं. यहां तक तो सब ठीक था लेकिन आगे उन्होंने जो कहा उसने उनके लिए समस्या खड़ी कर दी. उन्होंने कहा, 'मेरी मां ने एक बार मुझे बताया था कि अगले जन्म में वह मेरी गर्लफ्रेंड बनना चाहती हैं. क्योंकि मैं जैसा हूं वह मुझे वैसे ही प्यार करती हैं.'

इसके बाद ट्विटर पर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे.
 
नील नितिन मुकेश आखिरी बार सलमान खान और सोनम कपूर के साथ 'फिल्म प्रेम रतन धन पायो' में नज़र आए थे. उससे पहले अमिताभ बच्चन और फरहान अख्तर अभिनीत फिल्म 'वज़ीर' में उन्हें स्पेशल किरदार में देखा गया था.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नील नितिन मुकेश, नील नितिन मुकेश ट्रोल, Neil Nitin Mukesh, Neil Nitin Mukesh Trolled