
नील और रुक्मणि की सगाई पिछले साल अक्टूबर में हुई थी.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नील नितिन मुकेश की 7 फरवरी को उदयपुर में हैं शादी
पारीवारिक मित्र रुक्मणि सहाय से कर रहे हैं नील शादी
पिछले साल अक्टूबर में हुई थी नील की सगाई
नील और रुक्मणि की शादी 7 फरवरी को उदयपुर में पूरे रीति-रिवाज से होने वाली है. हालांकि इन दोनों की सगाई के मौके पर परिवार के बेहद नजदीकी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल थे लेकिन उम्मीद की जा रही है कि उदयपुर में होने वाली यह डेस्टिनेशन वेडिंग एक बड़ा इवेंट साबित होने वाली है जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल होंगी.
पहले आप इस प्री-वेडिंग शूट पर नजर डालिए.

बता दें की हाल ही में नील और रुक्मणि की शादी का वेडिंग कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. यह वेडिंग कार्ड बेहद अनोखे अंदाज में लोगों तक पहुंचा है. इस कार्ड में शादी के हर कार्यक्रम को नील के दादा मुकेश के गानों से सजाया गया है. एक्टर नील नितिन मुकेश अपनी मंगेतर रुक्मणि सहाय से 9 फरवरी को शादी करेंगे और शादी की रस्में 7 फरवरी से शुरू होगी. नील और रुक्मणि की शादी का कार्ड एक्ट्रेस आरती छाबड़िया ने अपने सोशल नेटवर्किंग साइट पर पोस्ट किया था.
प्रसिद्ध गायक मुकेश के पोते और एक्टर नील को आखिरी बार फिल्म 'वजीर' में देखा गया था जो इस साल के शुरुआत में रिलीज हुई थी. इसके अलावा फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो', 'आ देखें जरा', 'प्लेयर्स', 'शॉर्टकट रोमियो', 'न्यूयॉर्क' और 'जॉनी गद्दार' जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Neil Nitin Mukesh, Neil Nitin Mukesh Wedding With Rukmini Sahay, Neil Nitin Mukesh Pre Wedding Shoot, नील नितिन मुकेश प्रीवेडिंग फोटो शूट, नील नितिन मुकेश और रुकमणि सहाय, नील नितिन मुकेश की शादी