नीरजा फिल्म से एक दृश्य
मुंबई:
फ़िल्म 'नीरजा' के बेहतरीन प्रदर्शन और ढेर सारी सराहना को देखते हुए इसे महाराष्ट्र में टैक्स फ्री करने की घोषणा की जा चुकी है। महाराष्ट्र सरकार ने फ़िल्म 'नीरजा' को कर मुक्त कर दिया है ताकि ज़्यादा से ज़्यादा दर्शक नीरजा की कहानी को जान सकें।
महाराष्ट्र में कर मुक्त होने के बाद नीरजा की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री सोनम कपूर बेहद खुश हैं और महाराष्ट्र सरकार का शुक्रिया अदा किया है और ट्विटर पर लिखा है, "मैं महाराष्ट्र सरकार की बहुत शुक्रगुज़ार हूं जिसने नीरजा को फ़ौरन कर मुक्त किया है। आभारी हूं।"
फ़िल्म 'नीरजा' की टीम चाहती थी कि इस फ़िल्म को कर मुक्त कर दिया जाए ताकि ज़्यादा से ज़्यादा दर्शक इस फ़िल्म को देख सकें। 'नीरजा' को बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त कमाई तो हो ही रही है, फ़िल्म को बहुत ज़्यादा सराहना भी मिल रही है। इतनी जल्दी फ़िल्म के इतने बड़े कलेक्शन से यह भी साबित हो रहा है कि दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया जिसे हम 'वर्ड ऑफ़ माउथ' कहते हैं, की वजह से काफ़ी दर्शक इस फ़िल्म को देख रहे हैं।
ऐसे में फ़िल्म की टीम चाहती रही है कि 'नीरजा' को टैक्स फ़्री कर दिया जाए ताकि कम कीमतों वाली टिकट खरीदकर ज़्यादा से ज़्यादा लोग 'नीरजा' को देख सकें और उस लड़की की क़ुर्बानी को याद कर सकें। टैक्स फ्री की शुरुआत महाराष्ट्र से हो चुकी है। देखते हैं कि इस फिल्म को टैक्स फ्री करवाने के लिए और कौन से राज्य सामने आते हैं।
महाराष्ट्र में कर मुक्त होने के बाद नीरजा की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री सोनम कपूर बेहद खुश हैं और महाराष्ट्र सरकार का शुक्रिया अदा किया है और ट्विटर पर लिखा है, "मैं महाराष्ट्र सरकार की बहुत शुक्रगुज़ार हूं जिसने नीरजा को फ़ौरन कर मुक्त किया है। आभारी हूं।"
फ़िल्म 'नीरजा' की टीम चाहती थी कि इस फ़िल्म को कर मुक्त कर दिया जाए ताकि ज़्यादा से ज़्यादा दर्शक इस फ़िल्म को देख सकें। 'नीरजा' को बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त कमाई तो हो ही रही है, फ़िल्म को बहुत ज़्यादा सराहना भी मिल रही है। इतनी जल्दी फ़िल्म के इतने बड़े कलेक्शन से यह भी साबित हो रहा है कि दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया जिसे हम 'वर्ड ऑफ़ माउथ' कहते हैं, की वजह से काफ़ी दर्शक इस फ़िल्म को देख रहे हैं।
ऐसे में फ़िल्म की टीम चाहती रही है कि 'नीरजा' को टैक्स फ़्री कर दिया जाए ताकि कम कीमतों वाली टिकट खरीदकर ज़्यादा से ज़्यादा लोग 'नीरजा' को देख सकें और उस लड़की की क़ुर्बानी को याद कर सकें। टैक्स फ्री की शुरुआत महाराष्ट्र से हो चुकी है। देखते हैं कि इस फिल्म को टैक्स फ्री करवाने के लिए और कौन से राज्य सामने आते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं