विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2016

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'नीरजा' का दबदबा बरकरार

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'नीरजा' का दबदबा बरकरार
फिल्म नीरजा का पोस्टर
मुंबई: सोनम कपूर अभिनीत फिल्म 'नीरजा' का दबदबा बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है। फिल्म ने रिलीज के बाद से अब तक 38 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। फिल्म विमान परिचारिका नीरजा भनोट पर आधारित है, जिन्होंने पैन एम की उड़ान संख्या 73 के अगवा होने के बाद यात्रियों को बचाने के दौरान अपनी जान दे दी थी।

फिल्म निर्माताओं के एक बयान के अनुसार, 19 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म ने अब तक 38.47 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म ने पहले हफ्ते में ही 22.01 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी।

बयान में कहा गया कि रिलीज होने के बाद से ही फिल्म की कमाई बढ़ रही है। सोमवार को फिल्म ने जहां 3.7 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं मंगलवार को 3.41 करोड़ रुपये, बुधवार को 3.14 करोड़ रुपये, गुरुवार को 3.06 करोड़ रुपये और शुक्रवार को 3.15 करोड़ रुपये की कमाई की।

इस फिल्म में शबाना आजमी, शेखर रवजियानी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। राम माधवानी द्वारा निर्देशित फिल्म को हर ओर से तारीफ मिल रही है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नीरजा, सोनम कपूर, बॉक्स ऑफिस, नीरजा भनोट, Neerja Bhanot, Neerja, Sonam Kapoor, Box Office Collection
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com