विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2013

नए विषय पर आधारित है 'नायक रिटर्न्‍स' : अनिल कपूर

नए विषय पर आधारित है 'नायक रिटर्न्‍स'  : अनिल कपूर
अनिल कपूर विभाजन पर आधारित राजकुमार संतोषी की फिल्म भी कर रहे हैं
मुंबई: अभिनेता अनिल कपूर ने कहा है कि 'नायक रिटर्न्‍स' उनकी पहले की फिल्म 'नायक' सीक्वल नहीं, बल्कि एक दम नए विषय पर आधारित फिल्म होगी।

2001 में रिलीज हुई 'नायक' एक राजनीतिक एक्शन थ्रिलर थी, जिसमें अनिल कपूर के अलावा रानी मुखर्जी और अमरीश पुरी की अहम भूमिकाएं थीं। यह फिल्म एस शंकर की तमिल फिल्म ‘मुधावलन’ की रीमेक थी।

अनिल ने कहा, मैंने अभी 'नायक रिटर्न्‍स' फिल्म साइन की है। यह 'नायक' का सीक्वल नहीं है। यह फिल्म एकदम नए विषय पर आधारित है, लेकिन इसमें और पुरानी फिल्म में कुछ समानताएं हैं। दोनों फिल्मों के किरदार समान हैं। हम कुछ विशेष करने की कोशिश करेंगे।

अनिल कपूर अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित 'शर्मा जी का एटम बम' में भी दिखाई देंगें। यह हास्य फिल्म साल के अंत में रिलीज होगी। ऐसा बताया जा रहा है कि इस फिल्म में तब्बू भी होंगी। अनिल राजकुमार संतोषी के साथ विभाजन पर आधारित फिल्म करने को लेकर भी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, राजकुमार संतोषी की यह एक काफी महत्वाकांक्षी फिल्म है और इसमें मेरी बेहतरीन भूमिका है। मैंने अब तक जितनी भूमिकाएं निभाई हैं, उनमें यह सर्वश्रेष्ठ है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अनिल कपूर, नायक रिटर्न्स, Anil Kapoor, Nayak Returns
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com