विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2017

लखनऊ के रेड लाइट एरिया में 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' नवाजुद्दीन सिद्दीकी!

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बाबूमोशाय बंदूकबाज इन दिनों सुर्खियों में है और फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता है

लखनऊ के रेड लाइट एरिया में 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' नवाजुद्दीन सिद्दीकी!
बाबूमोशाय बंदूकबाज में नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नई दिल्ली: फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ में शार्प शूटर बाबू के किरदार में नजर आ रहे नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने एक सीन की शूटिंग लखनऊ के असल रेडलाइट इलाके में की है. फिल्म का अहम हिस्सा रेडलाइट इलाके में शूट होना था. सूत्रों की मानें तो, “फिल्म में सच्चाई जानने के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी को रेड लाइट एरिया में जाना पड़ता है. यह अहम सीक्वेंस है और इसी वजह से इसे असल रेड लाइट एरिया में शूट किया गया है.”

यह भी पढ़ेंः ‘भूमि’ के 'ट्रिपी ट्रिपी' में छा गईं सनी लियोन, दिल थामकर देखिएगा गाना
 
nawaz

सूत्रों के अनुसार, “सीन की शूटिंग का दिन नजदिक आ रहा था और लोकेशन तय न होने की वजह से टीम थोड़ी परेशान थी. इसलिए कुषाण ने शहर में रहे रेड लाइट एरिया में ही जाकर शूटिंग करने के बारे में सोचा. हालांकि, लोगों ने उन्हें वहां शूटिंग करते समय आने वाली मुश्किलों और सुरक्षा उपायों के बारे में चेतावनी दी थी. वहां जाकर कुषाण को बिल्कुल वैसी ही माहौल मिला जैसा वे चाहते थे. छोटी गलियां, और बस्ती उन्हें नजर आई. उन्होंने यहीं शूटिंग करने का फैसला लिया.”  

Video: नवाजुद्दीन सिद्दीकी से उनकी एक्टिंग और असल जिंदगी की बातें

 
शूटिंग का अपने अनुभव के बारे में कुषाण बताते हैं,“पूरे इलाके में औरतों और बच्चों की काफी भीड़ थी. हम वहां अंजान थे. लेकिन हमने उन्हें सीक्वेंस का हिस्सा बने के लिए कहा. सबने काफी स्वाभाविक तरीके से काम किया और यह सीन बहुत ही बेहतरीन बन पड़ा है. मुझे उम्मीद है कि फिल्म देखते समय लोगों को सारे सीन विश्वसनीय लगेंगे.” बाबूमोशाय बंदूकबाज 25 अगस्त को रिलीज होगी.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें... 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com