विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2015

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी बनेंगे साइको किलर, रमन राघव की निभाएंगे भूमिका

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी बनेंगे साइको किलर, रमन राघव की निभाएंगे भूमिका
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फाइल फोटो
मुंबई: फ़िल्म 'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' की सफ़लता के बाद नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी और अनुराग कश्यप नई फ़िल्म के साथ एक बार फिर एक साथ आ रहे हैं जिसमें नवाज़ एक साइको किलर की भूमिका निभाने जा रहे हैं।

अनुराग कश्यप की ये साइको थ्रिलर फ़िल्म रमन राघव की ज़िन्दगी पर आधारित है जिसने 1966 में 23 लोगों की हत्या की थी। उस ज़माने में इस सीरियल किलर का ख़ौफ़ ऐसा पैदा हो गया था कि लोग घर से बाहर सोते नहीं थे। नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी इसी रमन राघव की भूमिका निभाएंगे। इस फ़िल्म में श्रुति हसन एक गवाह की भूमिका में नज़र आ सकती हैं।

बताया जा रहा है की अनुराग इस भूमिका में नवाज़ को देखना चाहते थे और नवाज़ भी इस फ़िल्म को करने को तैयार हो गए क्योंकि वो अनुराग कश्यप ही हैं जिनके साथ 'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' करने के बाद नवाज़ को स्टारडम मिला।

इस फ़िल्म की शूटिंग 25 सितम्बर से शुरू हो जाएगी क्योंकि उसके बाद की सभी तारीखें नवाज़ की बुक कर ली गई हैं, लि‍हाज़ा झट से शूटिंग करने का निर्णय ले लिया गया और तैयारी शुरू हो गई। नवाज़ से पहले रमन राघव से प्रेरित भूमिका 1978 में बनी तमिल फ़िल्म 'सिगप्पु रोजक्कल' में कमल हसन भी निभा चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नवाजुद्दीन सिद्दीकी, बॉलीवूुड अभिनेता, सीरियल किलर, अनुराग कश्यप, साइको किलर, Nawazudddin Siddiqui, Bollywood, Serial Killer, Psycho Killer, Anurag Kashyap
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com