
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की 'मांझी : द माउंटेन मैन' से ली गई तस्वीर
नई दिल्ली:
बॉलीवुड अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान के साथ स्क्रीन साझा की है, लेकिन इस अभिनेता का कहना है कि जब वह उनके साथ शूटिंग कर रहे थे तो वह उनके दबदबे में नहीं आए।
‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के इस 41 साल के अभिनेता ने हाल ही में ‘बजरंगी भाईजान में सलमान के साथ काम किया है। ‘तलाश’ में वह आमिर के साथ काम कर चुके हैं। वह ‘रईस’ में शाहरुख के साथ दिखेंगे। उन्होंने खानों को अपना सह अभिनेता करार दिया, न कि स्टार।
नवाज़ुद्दीन ने कहा, ‘बड़ी हस्तियों के सामने अभिनय करने का डर आपको कमजोर कर देगा। जब आप शाहरुख, सलमान या आमिर खान के साथ कोई दृश्य फिल्मा रहे होते हैं तो वे पहले आपके सह अभिनेता हैं। वह एक किरदार को आपके सामने जी रहे होते हैं, ना कि वह स्टार होते हैं’।
उन्होंने कहा, ‘अगर मैं सोचूं कि मेरे सामने एक ‘स्टार’ है न कि एक ‘किरदार’ जो वे निभा रहे हैं, तो मैं उनका अपमान कर रहा हूं। अगर मुझे उनका सम्मान करना है तो मुझे पहले उन किरदारों का सम्मान करना है जो वे निभा रहे हैं’।
‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के इस 41 साल के अभिनेता ने हाल ही में ‘बजरंगी भाईजान में सलमान के साथ काम किया है। ‘तलाश’ में वह आमिर के साथ काम कर चुके हैं। वह ‘रईस’ में शाहरुख के साथ दिखेंगे। उन्होंने खानों को अपना सह अभिनेता करार दिया, न कि स्टार।
नवाज़ुद्दीन ने कहा, ‘बड़ी हस्तियों के सामने अभिनय करने का डर आपको कमजोर कर देगा। जब आप शाहरुख, सलमान या आमिर खान के साथ कोई दृश्य फिल्मा रहे होते हैं तो वे पहले आपके सह अभिनेता हैं। वह एक किरदार को आपके सामने जी रहे होते हैं, ना कि वह स्टार होते हैं’।
उन्होंने कहा, ‘अगर मैं सोचूं कि मेरे सामने एक ‘स्टार’ है न कि एक ‘किरदार’ जो वे निभा रहे हैं, तो मैं उनका अपमान कर रहा हूं। अगर मुझे उनका सम्मान करना है तो मुझे पहले उन किरदारों का सम्मान करना है जो वे निभा रहे हैं’।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बॉलीवुड, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, Bollywood, Nawazuddin Siddiqui, Shahrukh Khan, Salman Khan, Aamir Khan