
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अनिल कपूर ने अक्षय कुमार को सोशल मीडिया पर दी बधाई
सोनम के माता-पिता के साथ कथित बॉयफ्रेंड भी पहुंचे पुरस्कारों में
अक्षय को सोनम को मिला उनका पहला राष्ट्रीय पुरस्कार
Congratulations @akshaykumar !! So happy for you!! Hard work , talent & discipline has resulted in this win! Well done! #NationalFilmAwards pic.twitter.com/45aHvRllJr
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) May 3, 2017
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को इस साल के विजेताओं को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों से सम्मानित किया. प्रसिद्ध फिल्मकार एवं अभिनेता के विश्वनाथ को प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के सम्मान से नवाजा गया. उन्होंने कहा कि वह खुश हैं कि पुरस्कार का 64वां भाग भारत का 'लघु रूप' दिखाता है और भाषाओं, परंपराओं, धर्मों और संस्कृति की विविधता का उत्सव मनाता है. विश्वनाथ भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित होने वाले 48वें व्यक्ति हैं. इस सम्मान में एक सोने का कमल, एक प्रशस्ति पत्र, दस लाख रूपये नकद और एक शाल शामिल है.

दादा साहेब फाल्के पुरस्कार पाने वाले के. विश्वनाथ के साथ अक्षय कुमार और सोनम कपूर.

अक्षय कुमार को बधाई देते अनिल कपूर.

अक्षय कुमार ने पुरस्कार लेने के बाद पत्नी से कुछ यूं ली बधाई.
इस दौरान हरी साड़ी पहनकर आईं सोनम के साथ उनके अभिनेता पिता अनिल कपूर, मां सुनीता कपूर और उनके कथित बॉयफ्रेंड और कारोबारी आनंद अहूजा मौजूद थे. आनंद, सोनम कपूर के लिए अनिल कपूर के साथ खड़े होकर तालियां बजाते हुए नजर आए. अनिल कपूर ने अपनी बेटी के लिए ट्वीट करते हुए लिखा, 'साफ है कि मैं अपने उत्साह को रोक नहीं सका. पिता फोटोग्राफर बन गए. बधाई सोनम, तुम पर गर्व है.'
Clearly cannot contain my excitement! Father turns photographer! Congratulations @sonamakapoor !! So proud!! #NationalFilmAwards pic.twitter.com/6dpXkfv5AZ
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) May 3, 2017
Smiling ear to ear! Congratulations #TeamNeerja for giving your best and then some more! Well deserved! pic.twitter.com/90SbBjkX99
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) May 3, 2017
इस साल के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के लिये फीचर फिल्म निर्णायक मंडल की अध्यक्षता कर रहे फिल्मकार प्रियदर्शन ने इस मौके पर कहा कि इसने विजेताओं के चयन में 'पूरा न्याय' नहीं किया. फिल्म 'रूस्तम' में भूमिका के लिये अक्षय कुमार को इस साल का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुने जाने को लेकर प्रियदर्शन की आलोचना हुई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं