
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ऑस्कर विजेता नताली पोर्टमैन ‘जेन गॉट ए गन’ नाम की फिल्म बनाएंगी और उसमें अभिनय भी करेंगी। इस फिल्म की कहानी ब्रेअन डफिल्ड ने लिखी है।
इस औरत के पति का गिरोह इनका काम खत्म करने के लिए इन्हें ढूंढता है। इस औरत को मजबूर होकर अपने पुराने प्रेमी से मदद मांगने के लिए जाना पड़ता है कि वह इनके खेतों को बचा ले।
हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक, इस फिल्म का निर्देशन ‘वी नीड टू टॉक अबाउट केविन’ के निर्देशक लायने रैमसे करेंगे।
‘ब्लैक स्वैन’ में एक नृतकी की भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर जीतने वाली नताली अगली फिल्म ‘थोर 2’ में जेन फोस्टर की भूमिका में होंगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Natalie Portman, नताली पार्टमैन