विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2012

माधुरी के साथ काम करने की तमन्ना पूरी होगी : नसीर

माधुरी के साथ काम करने की तमन्ना पूरी होगी : नसीर
मुंबई: विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘डेढ़ इश्किया’ में माधुरी दीक्षित के साथ नजर आने जा रहे अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि वह धक धक गर्ल के ‘प्रशसंक’ हैं तथा फिर उनके साथ काम करने को इच्छुक हैं।

‘डेढ़ इश्किया वर्ष 2010 में आई फिल्म इश्किया की अगली कड़ी है। इश्किया में विद्या बालान, नसीरुद्दीन शाह और अरशद वारसी नजर आए थे। इस नई फिल्म में नसीरुद्दीन और अरशद तो रहेंगे ही लेकिन विद्या के स्थान पर माधुरी नजर आएंगी।

ऐसा नहीं है कि माधुरी और नसीरुद्दीन पहली बार सुनहरे पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे। इससे पहले दोनों राजीव राय की ‘त्रिदेव’ , पंकज पराशर की ‘राजकुमार’ तथा एम एफ हुसैन की ‘गजगामिनी ’ में काम कर चुके हैं।

नसीरुद्दीन ने एक कार्यक्रम के अवसर पर कहा, ‘‘माधुरी और मैं पहले भी काम कर चुके हैं और मैं उनका प्रशसंक हूं। मैं नहीं जानता कि मेरी कितनी फिल्में उन्होंने देखी हैं लेकिन मैं हमेशा सोचता हूं कि वह एक अच्छी अभिनेत्री हैं और मुझे फिर उनके साथ काम करने का इंतजार है।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Deh Ishakiya, Nasiruddin Shah, Madhuri Dixit, माधुरी दीक्षित, देह इशकिया, नसीरुद्दीन शाह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com