 
                                            
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        आज अपनी स्टाइल और खूबसुरती से कई दिलों पर राज करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस फाखरी कभी बस एक मॉडल की तरह शो बिजनेस में नाम बनाने की कोशिश कर रही थीं.
इन दिनों नगरिस का 12 साल पुराना एक वीडियो चर्चा में है, जो कि बॉलीवुड में उनके कदम रखने से पांच साल पहले का है. इसमें नरगिस अमेरिका के एक बेहद हिट रिएलिटी शो 'अमेरिकाज़ नेक्स्ट टॉप मॉडल' के लिए ऑडिशन देती दिख रही हैं. इसमें नरगिस नर्वस हैं, बातचीत में लड़खड़ा भी रही हैं, लेकिन इन सबके बावजूद बिल्कुल दृढ़ हैं.
नरगिस साल 2011 में इम्तियाज अली की फिल्म 'रॉकस्टार' से चर्चा आई थी. इसके बाद उन्होंने फिल्म और मॉडलिंग दुनिया में काफी लंबा सफर तय किया है.
एक फैशन मैगजीन के लिए उनका हालिया फोटोशूट साबित करता है कि किसी भी बड़ी से बड़ी मॉडल को मात दे सकती है.
नरगिस पिछली बार रितेश देशमुख के साथ फिल्म 'बैंजो' में दिखी थी. इसके अलावा वह इन दिनों हॉलीवुड फिल्म '5 वेडिंग्स' की शूटिंग में मशरूफ हैं, जो कि साल 2017 में रिलीज होनी है.
                                                                        
                                    
                                इन दिनों नगरिस का 12 साल पुराना एक वीडियो चर्चा में है, जो कि बॉलीवुड में उनके कदम रखने से पांच साल पहले का है. इसमें नरगिस अमेरिका के एक बेहद हिट रिएलिटी शो 'अमेरिकाज़ नेक्स्ट टॉप मॉडल' के लिए ऑडिशन देती दिख रही हैं. इसमें नरगिस नर्वस हैं, बातचीत में लड़खड़ा भी रही हैं, लेकिन इन सबके बावजूद बिल्कुल दृढ़ हैं.
नरगिस साल 2011 में इम्तियाज अली की फिल्म 'रॉकस्टार' से चर्चा आई थी. इसके बाद उन्होंने फिल्म और मॉडलिंग दुनिया में काफी लंबा सफर तय किया है.
एक फैशन मैगजीन के लिए उनका हालिया फोटोशूट साबित करता है कि किसी भी बड़ी से बड़ी मॉडल को मात दे सकती है.
नरगिस पिछली बार रितेश देशमुख के साथ फिल्म 'बैंजो' में दिखी थी. इसके अलावा वह इन दिनों हॉलीवुड फिल्म '5 वेडिंग्स' की शूटिंग में मशरूफ हैं, जो कि साल 2017 में रिलीज होनी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        नरगिस फाखरी, अमेरिकाज नेक्स्ट टॉप मॉडल, मॉडलिंग, ऑडिशन, Nargis Fakhri, America's Next Top Model, Reality TV Show, Audition, वायरल वीडियो
                            
                        