विज्ञापन
This Article is From May 12, 2015

परदे पर अज़हर की दूसरी पत्नी संगीता की भूमिका निभाएंगी नर्गिस

परदे पर अज़हर की दूसरी पत्नी संगीता की भूमिका निभाएंगी नर्गिस
मुंबई: अभिनेत्री नर्गिस फाखरी टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की दूसरी पत्नी संगीता बिजलानी का किरदार निभा सकती हैं। नर्गिस से इस भूमिका के लिए संपर्क किया जा चुका है और खबरों की मानें तो नर्गिस भी इस भूमिका के लिए इच्छा जता चुकी हैं।

इस फिल्म का निर्देशन एन्थॉनी डिसूज़ा कर रहे हैं। फ़िल्म की निर्माता हैं, एकता कपूर और अज़हर की भूमिका निभाएंगे इमरान हाशमी। अज़हर की पहली पत्नी नौरीन की भूमिका के लिए प्राची देसाई को साइन किया जा चुका है।

इस फिल्म के लिए तैयारी कुछ समय से चल रही है। अज़हर की तरह दिखने के लिए इमरान ने बैटिंग की ट्रेनिंग भी ली है, मगर कास्टिंग को लेकर थोड़ा समय लग गया। 49 वर्षीय संगीता की भूमिका के लिए संगीता का ख्याल भी आया था। कुछ समय पहले करीना, जैकलीन और कीर्ति का नाम भी सामने आया, मगर अब नर्गिस फाखरी तक ये किरदार पहुंचा है, क्योंकि संगीता की ही तरह नर्गिस भी फिल्मों में आने से पहले मॉडल रह चुकी हैं।

अज़हर की ज़िन्दगी पर आधारित इस फ़िल्म में अज़हर की ज़िन्दगी क्रिकेट ग्राउंड से घर का आंगन तक दिखाई जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मोहम्मद अजहरुद्दीन, नर्गिस फाखरी, इमरान हाशमी, संगीता बिजलानी, Mohammed Azharuddin, Nargis Fakhri, Emraan Hashmi, Sangeeta Bijlani
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com