विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2014

नरगिस फाखरी के कपड़ों ने रैंप पर दिया धोखा

नरगिस फाखरी के कपड़ों ने रैंप पर दिया धोखा
नरगिस फाखरी की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:

दिल्ली में इंडियन ब्राइडल फैशन वीक में मॉडल-अभिनेत्री नरगिस फाखरी के कपड़ों ने उन्हें रैंप पर धोखा दे दिया। उनके गाउन में लगा चीरा थोड़ा और बड़ा हो गया और नरगिस के लिए मुश्किल हो गई।

'रॉकस्टार' फिल्म से चर्चित हुई 34=वर्षीय नरगिस आभूषण ब्रांड अजवा की शो स्टॉपर थीं। निखिल थांपी द्वारा डिजाइन किए गए काले रंग के गाउन में वह रैंप पर उतरीं, लेकिन लौटते समय एक मॉडल ने उनके ड्रेस पर पांव रख दिया और यह घटना हो गई। नरगिस ने धैर्य से काम लेते हुए तुरंत अपने गाउन से उसे ढक लिया।

उन्होंने पत्रकारों से कहा, किसी ने मेरे ड्रेस पर पांव रख दिया। मैंने हंसना शुरू किया और हंसी रोक न पाई। मैं जब भी घबराती हूं, तो मैं हंसने लगती हूं। नरगिस 'रॉकस्टार' के अलावा 'मद्रास कैफे' और 'मैं तेरा हीरो' फिल्मों में भी अभिनय कर चुकी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरगिस फाखरी, रैंप, नरगिस फाखरी कैटवॉक, Nargis Fakhri, Wardrobe Malfunction, Ramp, Nargis Fakhri Catwalk
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com