विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2016

फिल्म 'बैंजो' में कुछ ऐसे दिखेंगी नरगिस फाखरी

फिल्म 'बैंजो' में कुछ ऐसे दिखेंगी नरगिस फाखरी
नरगिस फाखरी (फाइल फोटो)
मुंबई: अभिनेत्री नरगिस फाखरी जल्द 'बैंजो' में नजर आएंगी। वह इस फिल्म में न्यूयॉर्क में रहने वाली डीजे की भूमिका निभा रही हैं। नरगिस के साथ रितेश देशमुख मुख्य भूमिका में नजर आएंगे और फिल्म का निर्देशन रवि जाधव कर रहे हैं।

'बैंजो' की कहानी है मुंबई के लोकल बैंड की, जो कभी-कभी किसी महोत्सव में अपनी कला दिखाता है, मगर इन्हें लगता है कि वे अपनी इस कला को अपना भविष्य बना सकते हैं और फिर शुरू होती है 'बैंजो' पार्टी की जद्दोजहद।

फिल्म 'बैंजो' के लिए रितेश ने अपने बाल बढ़ाये हैं क्योंकि वह पूरी तरह मुम्बई का लड़का दिखना चाहते थे। नरगिस का लुक थोड़ा आजकल की युवा लड़की के हिसाब से है, जो अमेरिका से आई है।

रितेश और उसकी टीम का सपना पूरा करने में नरगिस उनके साथ हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और एक शेड्यूल पूरा भी हो चुका है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Nargis Fakhri, Benjo, Ritesh Deshmukh, नरगिस फाखरी, रितेश देशमुख, बैंजो