विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2013

बेटी की गारंटी हो तो तीसरा बच्चा पैदा करने के लिए तैयार हूं : नाओमी वॉट्स

बेटी की गारंटी हो तो तीसरा बच्चा पैदा करने के लिए तैयार हूं : नाओमी वॉट्स
लॉस एंजिलिस: हॉलीवुड अभिनेत्री नाओमी वॉट्स कहती हैं कि वह तीसरे बच्चे की मां बनना पसंद करेंगी, यदि उन्हें इस बात की गारंटी हो कि उनका अगला बच्चा लड़की होगा।

वेबसाइट फीमेलफर्स्ट.को.यूके के अनुसार, 44-वर्षीय नाओमी वॉट्स अपने लंबे समय से चले आ रहे साथी और अभिनेता लीव श्रीबर के दो बेटों - छह-वर्षीय एलेक्जेंडर और पांच-वर्षीय सैम्युअल - की मां हैं। उन्होंने कहा कि यदि अगली बार बेटी की मां बनने की गारंटी हो तो वह तीसरी बार मां बन सकती हैं।

पत्रिका 'ओके' के अनुसार नाओमी वॉट्स ने कहा, "दो बेटों को संभालना आसान काम नहीं है... कभी-कभी लगता है कि इनके बजाए दो बेटियों को संभालने में ज्यादा आसानी रहती... वे बस अपनी गुड़िया और खिलौनों से खेला करतीं... लेकिन लीव (नाओमी के साथी और उनके बच्चों के पिता) को बेटों का पिता होना पसंद है, और मैं सोचती हूं कि अगले बच्चे के बारे में तभी सोचूंगी, यदि इस बात की गारंटी होगी कि अगला बच्चा बेटी होगी..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नाओमी वॉट्स, लीव श्रीबर, बेटी की चाहत, Naomi Watts, Liev Schreiber
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com