विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2012

प्रिंसेस डायना का किरदार निभाएंगी वॉट्स

प्रिंसेस डायना का किरदार निभाएंगी वॉट्स
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ब्रिटेन की राजकुमारी डायना के जीवन के आखिरी दो सालों के उतार-चढ़ावों पर आधारित फिल्म 'कॉट इन फ्लाइट' में अब नाओमी वॉट्स को देखा जा सकेगा।
लॉस एंजिलिस: ब्रिटेन की राजकुमारी डायना के जीवन के आखिरी दो सालों के उतार-चढ़ावों पर आधारित नई फिल्म 'कॉट इन फ्लाइट' में हॉलीवुड अभिनेत्री नाओमी वॉट्स को प्रिंसेस के किरदार में देखा जा सकेगा।

हफिंगटन पोस्ट की खबर के मुताबिक पहले कहा गया था कि फिल्म में जेसिका चेस्टाइन यह भूमिका निभाएंगी, लेकिन अब एकॉसे फिल्म्स ने भी घोषणा कर दी है कि फिल्म में दिवंगत राजकुमारी की भूमिका नाओमी वाट्स अदा करेंगी। फिल्म की शूटिंग इस साल के आखिर में शुरू हो जाएगी।

ब्रिटिश-ऑस्ट्रेलियाई अभिनेत्री वॉट्स ने एक बयान में कहा, "इस महान चरित्र को अदा करना बड़े सम्मान की बात है। राजकुमारी डायना को दुनियाभर में प्यार मिला और मैं उनके किरदार को पर्दे पर निभाने की चुनौती के प्रति आशान्वित हूं।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Naomi Watts, नाओमी वॉट्स, Princess Diana, राजकुमारी डायना, ब्रिटेन की राजकुमारी डायना, British Princess Diana, Lady Diana, लेडी डायना, कॉट इन फ्लाइट, Caught In Flight