विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2016

इस नए इंटरनेशनल प्रोजेक्ट में कर रहीं काम, देसी अंदाज में प्रियंका ने ऐसे किया 'नमस्ते'

इस नए इंटरनेशनल प्रोजेक्ट में कर रहीं काम, देसी अंदाज में प्रियंका ने ऐसे किया 'नमस्ते'
प्रियंका चोपड़ा प्रोजेक्ट रनवे नामक रिएलिटी शो में जज बनेंगी...
मुंबई: प्रियंका चोपड़ा दुनियाभर से नये फैशन डिज़ाइनर चुनेंगी. मशहूर रिएलिटी शो 'प्रोजेक्ट रनवे' में प्रिंयका चोपड़ा जज बनी हैं. शो में प्रियंका के साथ मश्हूर सुपरमॉडल हाइडी क्लूम और नीना गार्सिया हैं.

सितम्बर 17 से टीवी पर प्रसारण होने वाला ये शो 15वें सीजन में है. प्रियंका इस वक्त क्वॉन्टिको सीज़न 2 की न्यू यॉर्क में शूटिंग में व्यस्त हैं. शो के अन्य मेज़बानों के साथ प्रियंका ने ट्विटर पर प्रोजक्ट रनवे को देसी स्टाइल में नमस्ते किया.
 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रियंका चोपड़ा, हाइडी क्लूम, नीना गार्सिया, प्रोजेक्ट रनवे, Project Runway, Priyanka Chopra
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com