विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2014

'लक्ष्मी' की स्क्रीनिंग के दौरान यौनकर्मियों ने नागेश कुकुनूर को घेरा

'लक्ष्मी' की स्क्रीनिंग के दौरान यौनकर्मियों ने नागेश कुकुनूर को घेरा
फाइल फोटो
मुंबई:

मुंबई के लालबत्ती इलाके में यौनकर्मियों के लिए फिल्मकार नागेश कुकुनूर की 'लक्ष्मी' फिल्म की एक विशेष स्क्रीनिंग रखी गई। इस दौरान गुस्साए यौनकर्मियों के एक समूह ने फिल्मकार से बात की, जो जानना चाहता था कि फिल्म में धूर्त दलाल की भूमिका किसने निभाई है।

यौनकर्मियों ने स्क्रीनिंग के बाद कुकुनूर को बताया, अगर वह मिल जाए तो हम उसे ऐसा सबक सिखाएंगे कि नानी याद आ जाएगी।

फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग ग्रांट रोड स्थित अलंकार सिनेमाघर में रखी गई थी।

जब यौनकर्मियों को पता चला कि दुष्ट दलाल की भूमिका और किसी ने नहीं बल्कि खुद कुकुनूर ने निभाई है तो उन्होंने अपना गुस्सा उन पर उतार दिया। गुस्साए यौनकर्मियों ने उन पर तब तक अपशब्दों की बौछार की जब तक वह वहां से चले नहीं गए।

अपने इस अनुभव पर हंसते हुए फिल्म के सह-निर्माता इलाही हेपतुल्ला ने कहा, फिल्म की यह स्क्रीनिंग सिर्फ कमाठीपुरा (मुंबई के रेड लाइट जिले) के यौनकर्मियों के लिए थी। माहौल भावुक और जोशपूर्ण था। पर्दे पर जो कुछ दिखाया गया, महिलाओं की उससे पूरी सहानुभूति थी।

उन्होंने कहा, उन्हें लगा कि पर्दे पर उनकी और दलाल की कहानी चला दी गई है। दलाल की भूमिका हमारे निर्देशक नागेश ने निभाई है, नागेश ने यौनकर्मियों की जिंदगी में जो बुरा था उसका प्रतिनिधित्व किया। कुकु़नूर की फिल्म को पूरे भारतभर की वेश्याओं को दिखाने की योजना है।

हेपतुल्लाह ने कहा, हमें लगता है कि 'लक्ष्मी' एक फिल्म से परे यौनकर्मियों की जिंदगी के अनुरूप है। हम देश के सभी रेड लाइट क्षेत्रों में फिल्म दिखाना चाहते हैं। लेकिन सबसे पहले हम इसे ग्रांट रोड के अलंकार सिनेमा में रिलीज कराने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि सभी यौनकर्मी इसे देख पाएं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नागेश कुकुनूर, लक्ष्मी, Nagesh Kukunoor, Lakshmi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com