विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2017

ओम पुरी का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन, अंतिम संस्‍कार में अमिताभ समेत कई हस्तियां पहुंचीं

ओम पुरी का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन, अंतिम संस्‍कार में अमिताभ समेत कई हस्तियां पहुंचीं
जाने-माने अभिनेता ओम पुरी का फाइल फोटो...
मुंबई: जाने-माने अभिनेता ओम पुरी का शुक्रवार शाम यहां अंतिम संस्कार कर दिया गया और इस मौके पर सिनेमा जगत की कई हस्तियां मौजूद थीं.

उनका शुक्रवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. वह 66 साल के थे.

यहां के ओशीवरा श्मशान स्थल पर शाम 6.45 बजे उनके अंतिम संस्कार की रस्में शुरू हुईं और उनके बेटे इशान ने मुखाग्नि दी. बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक यहां उनकी आखिरी झलक पाने के लिए जमा थे. शाम करीब छह बजे उनका पार्थिव शरीर अंधेरी स्थित उनके आवास से एंबुलेंस के जरिए श्मशान घाट ले जाया गया. पार्थिव शरीर को ले जाने से पहले आवास पर कुछ देर पूजा भी की गई.

पुरी से अलग रह रहीं उनकी पत्नी नंदिता, बेटा इशान और फिल्मकार अशोक पंडित पार्थिव शरीर के साथ थे.

अभिनेता शशि कपूर, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, जावेद अख्तर, शबाना आजमी, इरफान, गुलजार, शक्ति कपूर, प्रकाश झा, सतीश कौशिक, रणवीर शौरी, अभिषेक चौबे, राहुल ढोलकिया, मनोज बाजपेयी, केतन मेहता, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पंकज कपूर, रमेश सिप्पी, श्याम बेनेगल, सुधीर मिश्रा, पीयूष मिश्रा तथा कई अन्य लोगों ने पुरी को श्रद्धांजलि अर्पित की.

इसे भी पढ़ें- ओम पुरी का जाना : सिनेमा से एक आम इनसान का चेहरा खो जाना

अनिल कपूर, कबीर खान, सुप्रिया पाठक, जॉनी लीवर, आलोक नाथ, रत्ना पाठक शाह, विवान शाह, इला अरूण, कंवलजीत सिंह, फरहान अख्तर और सोनू सूद ने भी इस दिग्गज अभिनेता को श्रद्धांजलि दी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओम पुरी, ओम पुरी का अंतिम संस्‍कार, मुंबई, बॉलीवुड, अमिताभ बच्‍चन, Om Puri, Om Puri Cremation, Mumbai, Bollywood, Amitabh Bachchan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com