विज्ञापन
This Article is From May 15, 2015

मुंबई : सनी लियोन पर अश्लीलता फैलाने के आरोप में मामला दर्ज

मुंबई : सनी लियोन पर अश्लीलता फैलाने के आरोप में मामला दर्ज
मुंबई: मुंबई से सटे डोम्बिवली में बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन पर अश्लीलता फैलाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

सनी पर समाज में अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया गया है और आरोप में कहा गया है कि इंटरनेट पर अश्लील तस्वीरें और वीडियो पोस्ट होने के कारण देखने वालों में वासना का भाव उत्पन होगा और इससे अश्लीलता फैलेगी।

सनी के खिलाफ ये शिकायत दर्ज कराई है अंजलि विनोद पालन ने, जिनकी नेट सर्फिंग के दौरान सनी के एक वीडियो पर अचानक नज़र पड़ गई।

डोम्बिवली पुलिस स्टेशन में सनी लियोन के खिलाफ आईपीसी की धारा 292 और 212ए, औरतों को गलत ढंग से पेश करने की धारा 3 और 4 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। सनी पर आईटी एक्ट की धारा 67 भी लगाई गई है। इस मामले में सनी के साथ तस्वीर खींचने वाले और वेबसाइट पर डालने वाले भी आरोपी बनाए गए हैं।

फिलहाल डोम्बिवली पुलिस ने आगे की तहक़ीक़ात के लिए ये मामला ठाणे साइबर क्राइम के हाथों में सौंप दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुम्बई, डोम्बिवली, बॉलीवुड, सनी लियोन, अश्लीलता, इंटरनेट, अश्लील वीडियो, Mumbai, Obscenity Case, Sunny Leone, Bollywood, Internet
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com