विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2015

सलमान के खिलाफ दायर प्रताड़ना की शिकायत की जांच करें : कोर्ट

सलमान के खिलाफ दायर प्रताड़ना की शिकायत की जांच करें : कोर्ट
मुंबई:

स्थानीय अदालत ने शहर पुलिस को निर्देश दिया है कि वह बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के खिलाफ दर्ज करायी गयी प्रताड़ना की शिकायत की जांच करे।

हाल ही में दिए गए अपने आदेश में मजिस्ट्रेट एडी लोखंडे ने कहा, ‘‘हवाई अड्डा पुलिस थाने के संबंधित पुलिस अधिकारी को निर्देश दिया जाता है कि वह मामले की जांच करे और अपनी रिपोर्ट जल्दी सौंपे।’’ शिकायत करने वाले रविन्द्र द्विवेदी ने आरोप लगाया है कि पिछले वर्ष नवंबर पर वह विमान पर सवार होने वाले थे तभी सलमान खान और अन्य लोगों ने उन्हें गालियां दी और पीटा।

द्विवेदी ने आरोप लगाया है कि सलमान ने अपने अंगरक्षकों से उन्हें पिटवाया और भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपीनाथ मुंडे की मौत से जुड़े मामले के सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज उनके पास से छीन लिए।

मजिस्ट्रेट ने कहा कि मामले को पुलिस जांच के लिए भेजने के पर्याप्त कारण हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, मुंबई पुलिस, रविंद्र द्विवेदी, Salman Khan, Mumbai Police, Ravindra Dwivedi