
अनिल कपूर ने कहा, 'मैं किसी भी माध्यम को बड़ा या छोटा नहीं समझता'
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अनिल ने कहा, मैं किसी भी माध्यम को बड़ा या छोटा नहीं समझता
अनिल ने कहा, हम कहानी की प्रकृति के आधार पर माध्यम चुनते हैं
तकनीकी प्रगति ने फिल्मकारों के साथ ही कलाकारों को भी रचनात्मक आजादी दी है
ऑस्कर विजेता फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर', टीवी शो '24', वेब सीरीज 'ओएसिस' में काम कर चुके अभिनेता आगामी फिल्म 'मुबारकां' में एक अनिवासी पंजाबी के रूप में नजर आएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनिल कपूर जल्द 'मॉर्डन फैमली' का हिंदी रीमेक लेकर आ रहे हैं.

उन्होंने बताया कि वह फिल्म में करतार सिंह के किरदार में हैं, जो अपने गांव पिंड को बहुत याद करता है और लंदन में उसने अपने लिए छोटा सा पंजाब बना रखा है, जहां वह सब्जियां उगाता है और पंजाब की तरह यहां भी उसके पास ट्रैक्टर होता है. उन्होंने कहा कि घर से दूर होने पर अपनी जड़ों की सबसे ज्यादा याद आती है.
----- ----- यह भी पढ़ें ----- -----
* 'फन्ने खां' के साथ फिर बड़े पर्दे पर एंट्री करेंगी ऐश्वर्या राय बच्चन
* IIFA के मंच पर उड़ाया था कंगना का मजाक, अब पछता रहे हैं करण जौहर, देखें Photos
* 'जग्गा जासूस' की अभिनेत्री बिदिशा बेजबरुआ गुरुग्राम में अपने घर में मृत मिलीं; देखें तस्वीरें
* Photos: 'टाइगर जिंदा है' में घुड़सवारी करते दिखेंगे सलमान खान, शुरू की ट्रेनिंग
----- ----- ----- ----- ----- -----
* 'फन्ने खां' के साथ फिर बड़े पर्दे पर एंट्री करेंगी ऐश्वर्या राय बच्चन
* IIFA के मंच पर उड़ाया था कंगना का मजाक, अब पछता रहे हैं करण जौहर, देखें Photos
* 'जग्गा जासूस' की अभिनेत्री बिदिशा बेजबरुआ गुरुग्राम में अपने घर में मृत मिलीं; देखें तस्वीरें
* Photos: 'टाइगर जिंदा है' में घुड़सवारी करते दिखेंगे सलमान खान, शुरू की ट्रेनिंग
----- ----- ----- ----- ----- -----
अनिल का मानना है कि तकनीकी प्रगति ने फिल्मकारों के साथ ही कलाकारों को भी रचनात्मक आजादी दी है. यह सिनेमा और कहानी कहने के लिए शानदार है.
गौरतलब है कि अनिल कपूर और अर्जुन कपूर की फिल्म 'मुबारकां' बन कर तैयार हो चुकी है. प्रमोशन का दौर चल रहा है. असल जीवन में चाचा-भतीजे अनिल और अर्जुन, फिल्म में भी चाचा-भतीजे की भूमिका में नज़र आएंगे. अनिल कपूर का कहना है कि इस फिल्म पर बहुत ज्यादा मेहनत की गई है. उन्होंने कहा इसमें एक संदेश भी है, सीख भी लेकिन, बहुत सारे मनोरंजन के साथ.
फिल्म 'मुबारकां' में चाचा-भतीजे यानी अनिल और अर्जुन की जोड़ी नजर आने वाली है. देखें वीडियो.
फिल्म 'मुबारकां' का निर्देशन किया है अनीस बज्मी ने.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं