
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की फ़िल्म एमएसजी की रिलीज़ की तारिख अब तक तय नहीं है। मुंबई में अपनी फ़िल्म के प्रचार के लिए आए राम रहीम विवादों से भी खूब बचते नज़र आए।
राम रहीम की फ़िल्म एमएसजी की रिलीज़ की तारिख किसी न किसी वजह से आगे बढ़ती जा रही है। पहले यह फिल्म 23 जनवरी को रिलीज़ होनी थी, मगर सेंसर बोर्ड के पचड़े और एमएसजी के खिलाफ विरोध की वजह से रिलीज़ टल गई। अब रिलीज़ का एलान 27 जनवरी के बाद होगा।
डेरा प्रमुख ने कहा कि 24 के बाद 27 तक मैं अपने गुरु जी के सत्संग में व्यस्त हूं। 27 के बाद निर्णय लूंगा कि कब रिलीज़ करनी है।
मुंबई में अपनी फ़िल्म के प्रचार के वक्त राम रहीम ने किसी भी तरह के विवादित बयान से बचते रहे। सेंसर बोर्ड के सदस्यों के इस्तिफे पर भी बाबा ने चुप्पी साधे रखा और कहा सेंसर के मेंबर्स के इस्तीफे की वजह वह लोग खुद ही बदल रहे हैं। मुझे नहीं मालूम की ऐसा क्यों हो रहा है और क्यों दिया इस्तिफा। मैं बोर्ड के किसी मेंबर को जानता भी नहीं।
फिलहाल वह रॉकस्टार बनकर खुश हैं और कहते हैं कि रॉकस्टार कहलाने में मुझे कोई ऐतेराज़ नहीं और बॉलीवुड के निर्माता भी संदेशों वाली फ़िल्म का मुझे ऑफर दे सकते हैं। अगर ऐसी फ़िल्म का ऑफर मिला तो अभिनय बॉलीवुड में करने से गुरेज़ नहीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं