यह ख़बर 28 सितंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

‘शोले’ फिल्म के संपादक एमएस शिंदे का निधन

खास बातें

  • बॉलीवुड के प्रख्यात संपादक एमएस शिंदे का सुबह धारावी स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। उन्होंने ‘शोले’ सहित कई यादगार फिल्मों का संपादन किया था। उनकी उम्र 83 वर्ष थी।
मुंबई:

बॉलीवुड के प्रख्यात संपादक एमएस शिंदे का सुबह धारावी स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। उन्होंने ‘शोले’ सहित कई यादगार फिल्मों का संपादन किया था। उनकी उम्र 83 वर्ष थी।

उनकी बड़ी बेटी प्रेरणा ने कहा, ‘सुबह पौने 11 बजे उनका निधन हुआ। उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था लेकिन वह किसी बीमारी से पीड़ित नहीं थे।’ ‘शोले’, ‘सीता और गीता’, ‘ब्रह्मचारी’, ‘चमत्कार’ सहित सौ से ज्यादा हिट फिल्मों का संपादन करने वाले शिंदे अपनी सबसे छोटी बेटी अचला के साथ पीएमजीपी मोहल्ले में रहते थे।

छह महीने पहले तक वह परेल में रहते थे लेकिन भवन ढह गया और भवन मालिक द्वारा सहयोग करने से मना करने के बाद वह झुग्गी-झोपड़ियों में रहने को बाध्य हो गए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

प्रेरणा ने कहा, ‘भवन ढह गया और कोई सहयोग नहीं मिला जिससे हमें यहां आना पड़ा।’ पिछले कुछ समय से वह अस्वस्थ थे और चिकित्सा बिल का भुगतान करने में असमर्थ थे। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) की फिल्म शाखा ने उनकी आर्थिक सहयोग करने की पेशकश की थी।