विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2016

पाकिस्तान में रिलीज़ नहीं होगी धोनी की फ़िल्म 'एमएस धोनी : द अन्टोल्ड स्टोरी' : रिपोर्ट्स

पाकिस्तान में रिलीज़ नहीं होगी धोनी की फ़िल्म 'एमएस धोनी : द अन्टोल्ड स्टोरी' : रिपोर्ट्स
'एमएस धोनी : द अन्टोल्ड स्टोरी' का एक सीन
मुंबई: सीमा पर तल्खी का असर बॉलीवुड पर पड़ चुका है. महेंद्र सिंह धोनी पर बनी फ़िल्म 'एमएस धोनी : द अन्टोल्ड स्टोरी' को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया है. इधर बॉलीवुड के कई चेहरे एक साथ एक सुर में पूछ रहे हैं, क्या पाक कलाकारों को निशाना बनाने से आतंकवाद ख़त्म होगा?

मुंबई से निकली विरोध की आग अब बेंगलुरू पहुंच चुकी है और बॉलीवुड में बेहद मशहूर पाक गायक शफ़कत अमानत अली का 30 सितंबर को होने वाला शो रद्द कर दिया गया है. ख़बरों की मानें तो भारत में पाकिस्‍तानी कलाकारों के खिलाफ़ बन रहे माहौल और फ़ावद ख़ान की वतन वापसी के बाद ये फ़ैसला लिया गया है.

इधर एमएनएस के फ़रमान के बाद बॉलीवुड एकजुट होकर पाकिस्तानी कलाकारों के साथ खड़ा है. सवाल एक ही है कि क्या इन्हें वापस भेजने से आतंकवाद ख़त्म होगा? बॉलीवुड के इस सुर से अनुपम खेर के सुर ज़रा अलग नज़र आए. पूछा, पाक कलाकार हिंदुस्तान में होने वाले हमलों की निंदा क्यों नहीं करते? इस बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने दावा किया कि पार्टी के विरोध के बाद सभी पाक कलाकार वतन वापसी कर चुके हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, पाकिस्‍तान में बैन, धोनी पर‍ फिल्‍म, धोनी पर बायोपिक, MS Dhoni : The Untold Story, Banned In Pakistan, Film On Dhoni, Ms Dhoni Biopic
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com