विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2025

61 देशों में 1000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी ये फिल्म, पाकिस्तान में हुई बैन, ताबड़तोड़ कमाई ने बदली बैकग्राउंड डांसर की किस्मत, लेकिन....

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कैप्टन कूल रहे एमएस धोनी 7 जुलाई को अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं, इस मौके पर हम आपको बताते हैं उनकी फिल्म के बारे में जो 61 देश में रिलीज हुई और ताबड़तोड़ कमाई की. 

61 देशों में 1000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी ये फिल्म, पाकिस्तान में हुई बैन, ताबड़तोड़ कमाई ने बदली बैकग्राउंड डांसर की किस्मत, लेकिन....
MS Dhoni birthday : 61 देशों में 1000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फिल्म, पाकिस्तान में हुई बैन
नई दिल्ली:

बड़े पर्दे पर कई क्रिकेटरों की बायोग्राफी को दिखाया गया है, इसमें सचिन तेंदुलकर से लेकर मो. अजहरुद्दीन और एमएस धोनी तक शामिल हैं, लेकिन बड़े पर्दे पर सुशांत सिंह राजपूत ने महेंद्र सिंह धोनी का जो किरदार निभाया उसे आज भी याद किया जाता हैं. भले ही सुशांत सिंह राजपूत हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी आज भी खूब पसंद की जाती है. इसमें भारतीय टीम के कप्तान और 2011 में वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने वाले एमएस धोनी की स्ट्रगलिंग स्टोरी को दिखाया गया है और इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत ने आईकॉनिक रोल प्ले किया था. 

61 देश में 1000 स्क्रीन पर रिलीज हुई फिल्म 

साल 2016 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी 61 देश में 1000 स्क्रीन पर रिलीज की गई थी. यह फिल्म तमिल और तेलुगु में किसी हिंदी फिल्म की अब तक की सबसे बड़ी रिलीज है और इंटरनेशनल लेवल पर भी किसी भारतीय फिल्म के लिए सबसे बड़ी रिलीज है, इसे अमेरिका और कनाडा सहित यूके, साउथ एशिया, साउथ अफ्रीका और यूरोप में भी रिलीज किया गया था. लेकिन इस फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज नहीं किया गया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी फिल्म ने 201.50 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था, जबकि इस फिल्म को 104 करोड़ रुपए की लागत में बनाया गया था. 

इस फिल्म से बदली बैकग्राउंड डांसर की किस्मत 

21 जनवरी 1986 को पटना बिहार में जन्मे सुशांत सिंह राजपूत ने अपने करियर के शुरुआत में बैकग्राउंड डांसर के रूप में काम किया. इसके अलावा उन्होंने टीवी पर किस देश में है मेरा दिल से डेब्यू किया, उनका मोस्ट पॉपुलर शो पवित्र रिश्ता था. इसके बाद 2013 में उन्होंने काई पो छे फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद 2016 में उनकी फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी रिलीज हुई. इस फिल्म में उन्होंने एमएस धोनी का किरदार निभाने के लिए जान फूक दी. एक इंटरव्यू के दौरान धोनी ने भी कहा था कि इस कैरेक्टर को सुशांत सिंह से बेहतर कोई और नहीं निभा सकता था. लेकिन दुखद बात यह रही की 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में उनके घर पर ही उनकी मौत हो गई, पुलिस की जांच के अनुसार उन्होंने सुसाइड किया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com