
धोनी की बायोपिक में भूमिका चावला...
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
धोनी का किरदार सुशांत सिंह राजपूत निभा रहे हैं
धोनी की बायोपिक 30 सितंबर को रिलीज होगी
धोनी को क्रिकेटर बनाने में बहन का रहा अहम रोल
एमएस धोनी की एक बहन हैं, जिनका नाम है जयंती गुप्ता. वह रांची के जवाहर विद्या मंदिर में प्राइमरी शिक्षिका हैं. जब धोनी के पिता पान सिंह धोनी ने धोनी के क्रिकेटर बनने को लेकर मंजूरी नहीं दी, तो वह जयंती और उनकी मां ही थीं, जिन्होंने उन्हें क्रिकेट के लिए प्रेरित किया और उन्हें भरपूर सहयोग दिया.

'तेरे नाम' नाम फेम भूमिका चावला बनी हैं धोनी की बहन
धोनी की फिल्म में उनकी बहन जयंती का किरदार निभाने वाली अदाकारा सलमान खान की हिट फिल्म 'तेरे नाम' में उनकी प्रेमिका रही हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं भूमिका चावला की. भूमिका ने फिल्म तेरे नाम में शानदार अभिनय किया था और अब उन पर धोनी की बहन के अहम किरदार में खरा उतरने की जिम्मेदारी है. इस फिल्म के बाद वह फिल्म 'रन', 'दिल ने जिसे अपना कहा', उनकी अंतिम बॉलीवुड फिल्म फैमिली : टाइज द ब्लड बैक रही.' भूमिका ने योग टीचर भरत ठाकुर से शादी की है.

फिल्म में धोनी की खास दोस्त का भी जिक्र
इस बात से शायद बहुत ही कम लोग वाकिफ होंगे कि धोनी की खास दोस्त का नाम प्रियंका झा था. जब धोनी विदेश दौरे पर क्रिकेट खेलने गए थे तब प्रियंका की एक्सीडेंट में मौत हो गई थी. धोनी की ज़िन्दगी के उस पहलू को भी इस फिल्म में डाला गया है. फिल्म में धोनी के कुछ रोमांटिक पहलुओं के साथ-साथ दर्शक उनकी खास दोस्त प्रियंका झा के बारे में भी जान सकेंगे.
यह फिल्म 30 सितंबर को रिलीज होने जा रही है...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एमएस धोनी, एमएस धोनी की बहन, जयंती गुप्ता, एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, धोनी पर फिल्म, एमएस धोनी पर फिल्म, नीरज पांडे, भूमिका चावला, MS Dhoni, MS Dhoni Sister, Jayanti Gupta, M.S. Dhoni: The Untold Story, Film On Dhoni, Bhumika Chawla, MS Dhoni Film, Neeraj Pandey