'इंटरटेनमेंट' को डायरेक्ट किया है हिट फिल्मों की राइटर जोड़ी साजिद−फरहाद ने, जिन्होंने 'गोलमाल' सीरीज और 'हाउसफुल' जैसी फिल्में लिखीं हैं और 'इंटरटेनमेंट' के साथ इन्होंने डायरेक्शन में हाथ आजमाया है।
इस फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं, अक्षय कुमार, तमन्ना भाटिया, जॉनी लीवर, कृष्णा, प्रकाश राज, सोनू सूद और मिथुन चक्रवर्ती। साथ ही कहानी का एक मुख्य किरदार है 'इंटरटेनमेंट', जो एक कुत्ते का नाम है।
कहानी एक लाइन की है। अखिल यानी अक्षय छोटे-मोटे काम करके गुजारा करते हैं और तभी उन्हें पता लगता है कि वह एक ऐसे अमीर पिता के नाजायज बेटे हैं, जो मरने से पहले तीन सौ करोड़ की संपत्ति अपने कुत्ते के नाम कर गए हैं। अब अखिल और इस दौलत के बीच है इंटरटेनमेंट नाम का यह कुत्ता, जिसे अखिल अपने रास्ते से हटाना चाहता है। बाकी और क्या है, यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।
'इंटरटेनमेंट' देखने से पहले मैंने सोचा था कि फिल्म में तीन चीजें देखने को मिलेंगी - इंटरटेनमेंट, इंटरटेनमेंट और बस इंटरटेनमेंट, मगर अफसोस कि कहानी तो फिल्म के प्रोमो में ही थी। अगर फिल्म से ज्यादा उम्मीद रखेंगे, तो निराशा मिलेगी।
लेखक और निर्देशक साजिद−फरहाद वन लाइनर्स के साथ हंसी का बम तो फोड़ते हैं, पर जब कुछ डायलॉग का अनुमान अगर आप पहले से लगा लें, यानी अगर डायलॉग प्रिडिक्टेबल हों, तो मजा कम हो जाता है। मसलन अक्षय के डायलॉग जैसे 'नूडल हूं जो दो मिनट में निकलेगा' या 'लोटा हूं जो धो देगा'... कुछ वक्त के बाद इन लाइन्स पर हंसी आनी बंद हो जाती है। सिर्फ वन लाइनर्स के दम पर दो घंटे 20 मिनट की फिल्म नहीं खींची जा सकती, स्क्रिप्ट में दम भी जरूरी है।
हालांकि फिल्म में कृष्णा के डायलॉग काफी हंसाते हैं। अक्षय फिल्म में ठीक लगे, पर कई जगह उनके सीन्स भी प्रभावशाली नहीं लगते। साजिद−फरहाद को अभी डायरेक्शन के लिए थोड़ी मेहनत और करने की जरूरत है। तमन्ना, मिथुन चक्रवर्ती, जॉनी लीवर फिल्म में अपनी कुछ खास छाप नहीं छोड़ पाए। हां डॉग लवर्स को जूनियर पर ज्यादा प्यार जरूर आएगा।
फिल्म के गाने भी लोगों को पसंद आएंगे। फिल्म का वन लाइनर या कहूं कि इस कहानी के आइडिया ने मुझे फिल्म देखने से पहले काफी उत्साहित किया था, पर मुझे निराशा मिली। मैं यही कहूंगा कि फिल्म आप खुद देखें और फैसला लें, क्योंकि हंसी ऐसी चीज है, जो किसी इंसान को बड़ी आसानी से किसी सीन पर आ सकती है और किसी को बड़े चुटकुलों पर भी नहीं। बतौर समीक्षक इंटरटेनमेंट को मेरी ओर से 2 स्टार...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं