नई दिल्ली:
सेलेब्रिटीज अक्सर जितना अपनी फिल्मों की वजह से चर्चा में रहते हैं, उतना ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी यह लोग अक्सर सुर्खियां बटौरते रहते हैं. चाहे किसी का ब्रेकअप हो या फिर किसी का लिंकअप, सेलेब्रिटीज की लाइफ के इन निजी पलों पर उनसे जुड़े फैन्स अक्सर काफी भावुक होते हैं. तो आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी टॉप एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं जो इस साल अपना पहला 'मदर्स डे' मना रही हैं यानी जिनकी जिंदगी में पिछले साल ही मां बनने की खुशी आई है.
करीना कपूर
बॉलीवुड की सबसे हॉट और हैपनिंग मम्मी हैं करीना कपूर. करीना ने अपनी पूरी प्रेग्नेंसी के दौरान कभी भी न तो अपने आप को मीडिया से दूर रखा और न ही अपने बेबी बंप को छुपाया. बल्कि वह कई फैशन शोज और मैग्जीन में अपने बेबी बंप के साथ काफी खूबसूरती के साथ नजर आईं. करीना इसी साल जनवरी में एक बेटे की मां बनी हैं जिसका नाम उन्होंने तैमूर अली खान पटौदी रखा है. हमें पूरा विश्वास है कि करीना अपना यह पहना मदर्स डे भी उतने ही स्टाइल और जोश के साथ मनाएंगी, जितना वह अक्सर दिखाई देती हैं. बताते चलें कि करीना मां भले ही बन गई हों लेकिन उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बनाने का कोई मन नहीं बनाया है. बेबो जल्द ही फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग शुरू करने वाली हैं.
मीरा राजपूत
वैसे तो मीरा राजपूत खुद कोई सेलेब्रिटी नहीं हैं लेकिन जिस दिन से उनका नाम शाहिद कपूर के साथ जुड़ा है, मीरा अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. शाहिद कपूर ने दिल्ली गर्ल मीरा राजपूत से शादी की और लेक्मे फैशन वीक में नजर आई मीरा राजपूत के बाद से ही उनके प्रेग्नेंट होने की खबर आने लगी. यह सेलेब्रिटी कपल पिछले ही साल अगस्त में पैरेंट बना है. मीरा राजपूत अक्सर अपनी बेटी मीशा के साथ पोज करती हुई नजर आती हैं और मीशा की क्यूट फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो चुकी हैं.
गीता बसरा
बॉलीवुड का हिस्सा रही गीता बसरा वैसे तो काफी समय से पर्दे से दूर हैं लेकिन क्रिकेटर हरभजन सिंह के साथ कुछ साल रिश्ते में रहने के बाद यह जोड़ी साल 2015 में शादी के बंधन में बंध गई. हरभजन और गीता हाल ही में बेटी हिनाया के माता-पिता बने हैं और गीता भी पहली बार अपना मदर्स डे मनाने वाली हैं. गीता, हिनाया के साथ आपका यह मदर्स डे काफी स्पेशल होने वाला है.
रानी मुखर्जी
हालांकि रानी मुखर्जी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी पसेसिव हैं और वह अक्सर अपनी निजी जिंदगी को फैन्स के साथ शेयर नहीं करती , लेकिन पिछले साल दिसंबर में उन्होंने पहली बार अपनी बेटी आदिरा का फोटो सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ साझा किया है. इस बार रानी आदिरा के साथ दूसरा मदर्स डे मनाने वाली हैं.
अर्पिता खान शर्मा
सलमान खान की बहन अर्पिता खान का बेटा आहिल अभी से सेलेब्रिटी बन गया है. दरअसल, अपने मामा सलमान खान का सबसे प्यारा भांजा आहिल अक्सर सोशल मीडिया पर नजर आता है. यहां तक की सलमान ने अपने बर्थडे का केक भी आहिल के साथ ही काटा था. अर्पिता भी आहिल के साथ अपना दूसरा मदर्स डे मनाने वाली हैं. हाल ही में पूरा 'खान' परिवार आहिल का पहला जन्मदिन मनाने मालदीव गए थे.
करीना कपूर
बॉलीवुड की सबसे हॉट और हैपनिंग मम्मी हैं करीना कपूर. करीना ने अपनी पूरी प्रेग्नेंसी के दौरान कभी भी न तो अपने आप को मीडिया से दूर रखा और न ही अपने बेबी बंप को छुपाया. बल्कि वह कई फैशन शोज और मैग्जीन में अपने बेबी बंप के साथ काफी खूबसूरती के साथ नजर आईं. करीना इसी साल जनवरी में एक बेटे की मां बनी हैं जिसका नाम उन्होंने तैमूर अली खान पटौदी रखा है. हमें पूरा विश्वास है कि करीना अपना यह पहना मदर्स डे भी उतने ही स्टाइल और जोश के साथ मनाएंगी, जितना वह अक्सर दिखाई देती हैं. बताते चलें कि करीना मां भले ही बन गई हों लेकिन उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बनाने का कोई मन नहीं बनाया है. बेबो जल्द ही फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग शुरू करने वाली हैं.
मीरा राजपूत
वैसे तो मीरा राजपूत खुद कोई सेलेब्रिटी नहीं हैं लेकिन जिस दिन से उनका नाम शाहिद कपूर के साथ जुड़ा है, मीरा अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. शाहिद कपूर ने दिल्ली गर्ल मीरा राजपूत से शादी की और लेक्मे फैशन वीक में नजर आई मीरा राजपूत के बाद से ही उनके प्रेग्नेंट होने की खबर आने लगी. यह सेलेब्रिटी कपल पिछले ही साल अगस्त में पैरेंट बना है. मीरा राजपूत अक्सर अपनी बेटी मीशा के साथ पोज करती हुई नजर आती हैं और मीशा की क्यूट फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो चुकी हैं.
गीता बसरा
बॉलीवुड का हिस्सा रही गीता बसरा वैसे तो काफी समय से पर्दे से दूर हैं लेकिन क्रिकेटर हरभजन सिंह के साथ कुछ साल रिश्ते में रहने के बाद यह जोड़ी साल 2015 में शादी के बंधन में बंध गई. हरभजन और गीता हाल ही में बेटी हिनाया के माता-पिता बने हैं और गीता भी पहली बार अपना मदर्स डे मनाने वाली हैं. गीता, हिनाया के साथ आपका यह मदर्स डे काफी स्पेशल होने वाला है.
रानी मुखर्जी
हालांकि रानी मुखर्जी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी पसेसिव हैं और वह अक्सर अपनी निजी जिंदगी को फैन्स के साथ शेयर नहीं करती , लेकिन पिछले साल दिसंबर में उन्होंने पहली बार अपनी बेटी आदिरा का फोटो सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ साझा किया है. इस बार रानी आदिरा के साथ दूसरा मदर्स डे मनाने वाली हैं.
अर्पिता खान शर्मा
सलमान खान की बहन अर्पिता खान का बेटा आहिल अभी से सेलेब्रिटी बन गया है. दरअसल, अपने मामा सलमान खान का सबसे प्यारा भांजा आहिल अक्सर सोशल मीडिया पर नजर आता है. यहां तक की सलमान ने अपने बर्थडे का केक भी आहिल के साथ ही काटा था. अर्पिता भी आहिल के साथ अपना दूसरा मदर्स डे मनाने वाली हैं. हाल ही में पूरा 'खान' परिवार आहिल का पहला जन्मदिन मनाने मालदीव गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं