
अपनी बेटी जाह्नवी कपूर के साथ श्रीदेवी.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
श्रीदेवी ने कहा, 'जाह्नवी को शादीशुदा देखकर ज्यादा खुशी मिलेगी.'
श्रीदेवी ने बताया कि जाह्नवी के फिल्मों में आने के पक्ष में नहीं थीं वह
श्रीदेवी की 300वीं फिल्म 'मॉम' 7 जुलाई को रिलीज हो रही है
श्रीदेवी ने मिड-डे को दिए अपने इंटरव्यू में कहा, ' वह फिल्में करना चाहती थी और मैं शुरुआत में इस पक्ष में नहीं थी. मैं इस इंडस्ट्री को बुरा नहीं मानती. मैं इसी दुनिया से बनी हूं. पर एक पैरेंट के तौर पर मुझे यह ज्यादा खुशी देगा कि मैं उसे शादीशुदा देखूं. लेकिन उसकी खुशी ज्यादा मायने रखती है, और अगर वह एक एक्टर के तौर पर अच्छा करेगी तो मुझे गर्व होगा.' श्रीदेवी ने इस इंटरव्यू में यह भी बताया कि वह और उनके पति बॉनी कपूर, जाह्नवी के करियर में होने वाली हर बात को जानते हैं.
श्रीदेवी की 300वीं फिल्म 'मॉम' जल्द ही रिलीज होने वाली है. श्रीदेवी की दो बेटियां हैं, जाह्नवी और खुशी, और उन्होंने अपनी बेटियों से अपने रिश्ते के बारे में भी बात की. श्रीदेवी ने कहा, ' हम दोस्तों की तरह है, हम साथ में ढेर सारा समय बिताते हैं. हमारा रुटीन हमेशा एक-दूसरे के आसपास ही केंद्रित रहता है.'

अपनी बेटियों, खुशी और जाह्नवी के साथ श्रीदेवी.
श्रीदेवी अक्सर अपनी बेटियों के साथ नजर आ जाती हैं. ऐसे में कई बार यह माना जाता है कि श्रीदेवी अपनी बेटी जाह्नवी को प्रमोट कर रही हैं. इसपर श्रीदेवी ने मिड-डे को बताया, 'अपनी बेटियों के साथ चलना मेरे लिए गर्व की बात है. लेकिन दुनिया के लिए यह मुझे गलत समझने का एक मौका है.'
बता दें कि श्रीदेवी आखिरी बात तमिल फिल्म 'फुली' में नजर आई हैं. जबकि बॉलीवुड में वह आखिरी बार फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' में नजर आई थीं. उनकी आने वाली फिल्म 'मॉम' 7 जुलाई को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में उनके साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अक्षय खन्ना भी नजर आएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं