विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2012

धर्मेन्द्र-हेमा ने किए अपनी बेटी ईशा के हाथ पीले

मुंबई: अभिनेता धर्मेन्द्र व अभिनेत्री हेमामालिनी की बेटी ईशा देओल आज पारंपरिक हिन्दू रीति रिवाज से व्यवसायी भरत तख्तानी के साथ विवाह बंधन में बंध गईं।

पवित्र अग्नि के फेरे लेने से पहले बांद्रा के व्यवसायी भरत एक सफेद घोड़े पर सवार होकर विवाह स्थल पर पहुंचे। कांजीवरम साड़ी पहने हेमा व सूट में गजब के दिख रहे धर्मेन्द्र ने मंदिर में दूल्हे का स्वागत किया। जुहू के इस्कॉन मंदिर में ईशा व भरत ने दक्षिण भारतीय रीति रिवाज के साथ शादी की।

ईशा अपनी मां द्वारा खुद की शादी में पहनी गई लाल व सुनहरे रंग की साड़ी पहने हुई थीं, जिसमें डिजाइनर नीता लुला ने कुछ बदलाव किए थे।

ये दोनों पिछले कुछ समय से डेटिंग कर रहे थे व इसी साल 12 फरवरी को इनकी सगाई हुई थी। तीन दिन तक धूमधाम से चला एषा का विवाह समारोह ‘संगीत’, ‘हल्दी’ व ‘मेहंदी’ की रस्मों के बाद आज शादी के साथ संपन्न हो गया।

परिवार के लोगों के अलावा अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन, मनोज कुमार, विनोद खन्ना, वैजयंती माला, रमेश सिप्पी आदि बॉलीवुड की कई प्रमुख हस्तियों ने नवविाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया।

बांद्रा के एक पंचसितारा होटल में शनिवार को होने वाले रिसेप्शन समारोह के लिए कई फिल्मी व राजनीतिक हस्तियों को न्योता भेजा गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Esha Deol Marriage, Dharmendra, Hema Malini, ऐशा देओल की शादी, धर्मेन्द्र हेमा मालिनी