विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2012

मीका की आवाज है सबसे जुदा : अमिताभ

मुंबई: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन गायक मीका सिंह से बेहद प्रसन्न और प्रभावित हैं, जिन्होंने फिल्म 'डिपार्टमेंट' में उनके लिए 'कम्मो' गाना गाया है।

अपने ब्लॉग पर अमिताभ ने लिखा है, "फिल्म उद्योग के कई लोकप्रिय गानों को आवाज देने वाले मीका ने मेरे लिए 'डिपार्टमेंट' में 'कम्मो' गाया। उनकी आवाज विशिष्ट और सबसे अलग है। मैं उसे शुरू से सुनता आ रहा हूं।"

अमिताभ ने लिखा, "वह (मीका) अक्सर अपनी चिंताओं व स्नेह को लेकर संदेश भेजते हैं। वह स्टेज शो के दौरान मेरे गाने गाते हैं। मैं इसके लिए उनका आभारी हूं। मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गायक मीका, मीका सिंह अमिताभ बच्चन, Singer Mika, Mika Singh, Amitabh Bachchan