
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पेरिस जैक्सन ने शेयर की टॉपलेस तस्वीर.
आलोचकों को तंज कसते हुए कहा- मुझे अनफॉलो कर दें.
पॉपस्टार माइकल जैक्सन की बेटी हैं पेरिस.
19 साल की पेरिस इंस्टाग्राम पर लिखती हैं, "नग्नता की शुरुआत प्रकृति की तरह वापस जाने के लिए एक आंदोलन के तौर पर हुई है. यहां तक कि दर्शन के तौर पर इसे देखा गया. इससे हमें जमीन से जुड़ने में मदद मिलती है और यह एक खूबसूरत चीज है, जिसे हम कामुकता के तौर पर नहीं देख सकते."
पेरिस आगे कहती हैं, "मानव शरीर एक खूबसूरत रचना है और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उसमें क्या खोट है. शरीर पर चाहे दाग हों, वजन बढ़ा हो, झुर्रियां हों या कुछ भी न हो, तब भी यह खूबसूरत है. खुद को जिस तरीके से दिखाना में सुविधा लगे, वैसा करना चाहिए."
अपने आलोचकों पर तंज कसते हुए पेरिस आगे लिखती हैं, "यदि मेरा तस्वीरों से कुछ लोगों को परेशानी हुई है, तो मैं यह बात समझ सकती हूं. इन आपत्तियों से मैं रुकने वाली नहीं हैं, बल्कि मैं कहूंगी कि आप मुझे फॉलो करना छोड़ दें. इस विषय में माफी नहीं मांगूगी. मैं वही हूं जो हूं और शर्माने से इनकार करती हूं."
गौरतलब है कि जब पेरिस 11 साल की थीं तब उनके पिता और पॉपस्टार माइकल जैक्सन का निधन (25 जून, 2009) हुआ था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं