विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2015

मिलिए 14 साल की अनन्या नंदा से, जिन्होंने इंडियन आइडल का खिताब जीता

मिलिए 14 साल की अनन्या नंदा से, जिन्होंने इंडियन आइडल का खिताब जीता
कार्यक्रम में अनन्या नंदा
मुंबई: ओडिशा की अनन्या नंदा ने इंडियन आयडल जूनियर के दूसरे संस्करण का खिताब अपने नाम कर लिया।

14 साल की अनन्या ने नाहिद आफरीन और नित्यश्री वेंकटरमन को हराकर इस खिताब पर कब्जा किया। उन्हें पुरस्कार में 10 लाख रुपये प्राप्त हुए हैं।

अनन्या खुद को श्रेया घोषाल और अरजित सिंह की प्रशंसक और वरिष्ठ संगीतकार जोड़ी कल्याणजी-आनंदजी के आनंद जी को अपना सौभाग्य बताती हैं।

शो के फाइनल का प्रसारण सोनी चैनल पर किया गया और इस दौरान शो के तीनों निर्णायक सोनाक्षी सिन्हा, विशाल डडलानी और सलीम मर्चेंट मौजूद थे।

फाइनल के दिन विशेष अतिथि के तौर पर सोनाक्षी के अभिनेता-राजनीतिज्ञ पिता शत्रुघ्न सिन्हा शो में पहुंचे। इसी के साथ ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ के कपिल शर्मा अपनी पहली फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं’ का प्रचार करने आज शो में पहुंचे। कपिल ने बच्चों के साथ कुछ गानों पर गायकी में भी हाथ आजमाया। फाइनल में शो के 13 प्रमुख प्रतिभागी भी मौजूद थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अनन्या नंदा, इंडियन आइडल जूनियर, सोनाक्षी सिन्हा, Ananya Nanda, Indian Idol Junior, Sonakshi Sinha
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com