मेरी कॉम ने स्टॉकहोम में जीता सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का अवॉर्ड


नई दिल्‍ली : साल 2014 में आई मेरी कॉम ने स्टॉकहोम अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म फ़ेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म अवॉर्ड से नवाज़ा गया। स्टॉकहोम इंटरनैशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल जूनियर यानी एसआईएफ़एफ़जे के लिए चुनी गईं ओमंग कुमार निर्देशित 'मेरी कॉम' ने सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का पुरस्कार जीता है।

ओमंग अपनी फ़िल्म मेरी कॉम की स्क्रीनिंग के दौरान ख़ुद मौजूद थे। फ़िल्मोत्सव के जूनियर वर्ग के निर्णायक मंडल में नौ से 17 साल के बच्चे शिामल हैं। फ़िल्म में प्रियंका चोपड़ा को निर्देशित करने वाले ओमंग से इंटरैक्टिव सेशन के दौरान अलग-अलग आयु के लोगों ने सवाल जवाब भी किए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मेरी कॉम अगले महीने स्वीडन में इंडियन फ़िल्म फ़ेस्टिवल में भारतीय दूतावास द्वारा एक बार फिर दिखाई जाएगी। मेरी कॉम भारतीय मुक्केबाज़ एम सी मेरी कॉम के जीवन पर आधारित है।