विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2014

'मर्दानी' ने बिल्कुल सही वार किया : रानी मुखर्जी

'मर्दानी' ने बिल्कुल सही वार किया : रानी मुखर्जी
मुंबई:

अभिनेत्री रानी मुखर्जी अपनी हालिया प्रदर्शित फिल्म 'मर्दानी' को मिल रही प्रतिक्रियाओं से भावविभोर हैं। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तीकरण के बारे में बनी फिल्म जागरूकता जगाने के अपने इरादे में कामयाब रही।

नगर निगम स्कूलों की छात्राओं के लिए आत्मरक्षा के उपकरणों वाली एक दुकान के शुभारंभ पर शनिवार को 36 वर्षीया रानी ने कहा, मैं बहुत ज्यादा खुश हूं। फिल्म को मिली प्रतिक्रियाओं ने भावविभोर कर दिया है।

रानी ने कहा, दुनियाभर में लोगों ने फिल्म को काफी पसंद किया। वे खड़े होकर तालियां बजा रहे थे। मुझे लगता है कि फिल्म ने बिल्कुल सही जगह पर वार किया।

उन्होंने आगे कहा, असल में हमने जिस मकसद से यह फिल्म बनाई थी, फिल्म उसमें कामयाब हुई। 'मर्दानी' टीम की सदस्य होने के नाते मैं दर्शकों की शुक्रगुजार हूं।

प्रदीप सरकार के निर्देशन में बनी 'मर्दानी' में रानी ने पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका निभाई है, जो मानव तस्कर माफियाओं के खिलाफ जंग छेड़ती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रानी मुखर्जी, मर्दानी, Mardaani, Rani Mukerji
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com