विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2015

फिल्म 'मांझी-द माउंटेन मैन' का ट्रेलर हुआ जारी

फिल्म 'मांझी-द माउंटेन मैन' का ट्रेलर हुआ जारी
फिल्म का पोस्टर
मुंबई: मुम्बई में फिल्म 'मांझी-द माउंटेन मैन' का ट्रेलर रिलीज किया गया। इस मौके पर फिल्म की पूरी टीम मौजूद थी। फिल्म 'मांझी-द माउंटेन मैन' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे मुख्य भूमिका निभा रहे हैं और फिल्म का निर्देशन किया है केतन मेहता ने।

यह फिल्म एक सच्ची कहानी से प्रेरित है। बिहार के गया जिले के पास एक गांव है, जहां पहाड़ी को काटकर दशरथ मांझी ने रास्ता बनाया था, क्योंकि उस पहाड़ी की वजह से उसकी पत्नी फाल्गुनी देवी सही समय पर इलाज के लिए शहर नहीं पहुंच पाईं और उनकी मृत्यु हो गई थी।

दशरथ मांझी अपनी पत्नी के प्यार में उस पहाड़ी को छेनी और हथौड़ी से काटकर रास्ता बनाने में लग गया ताकि दुसरे लोग शहर जल्दी पहुंच सकें क्योंकि गांव से शहर तक आने वाला रास्ता लंबा था और पहाड़ी को काटकर रास्ता बनाने से शहर नज़दीक हो जाता।

दशरथ मांझी ने जिंदगी के 22 साल लगा दिए और दूसरों के लिए पहाड़ काटकर 55 किलोमीटर की दूरी को 15 किलोमीटर की दूरी में तब्दील कर दिया। यह उनके प्यार की ताकत थी। तभी से दशरथ मांझी माउंटेन मैन के नाम से मशहूर हुए।

यही दशरथ मांझी अब परदे पर नज़र आएंगे, जिसके किरदार में हैं, नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी। फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है और प्रचार शुरू हो चुका है। 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मांझी-द माउंटेन मैन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राधिका आप्टे, Manjhi- The Mountain Man, Nawazuddin Siddiqui, Radhika Apte
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com