
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'भूत रिटर्न्स' से बॉलीवुड में वापसी कर रहीं मनीषा का कहना है कि उन्होंने अपने करियर में कुछ गलत फिल्में चुनी हैं, लेकिन उन्हें फिल्म से ब्रेक लेने का दुख नहीं है।
बिना किसी फिल्म का नाम लेते हुए उन्होंने कहा, मैंने कुछ फिल्में ऐसी कीं, जो मुझे नहीं करनी चाहिए थीं। यही एक वजह है कि मुझे अवकाश लेना पड़ा, क्योंकि मैं अपने काम से ऊब गई थी। मैं एक अवकाश चाहती थी।
मनीषा ने कहा, मेरी रुचि फिल्म से हट गई थी, इसलिए मैंने कुछ फिल्में नहीं कीं। अगर मैंने उस वक्त अवकाश लिया होता, यह मेरे लिए मददगार साबित होता। मैंने बाद में अवकाश लिया, लेकिन इसकी बहुत जरूरत थी।
व्यवसायी सम्राट दहल के साथ अपना घर बसा चुकीं 42 वर्षीय मनीषा का कहना है कि उन्होंने अपनी अतीत की गलतियों से काफी कुछ सीखा है। मनीषा ने फिल्म 'सौदागर', '1942 : ए लव स्टोरी', 'बॉम्बे', 'खामोशी : द म्यूजिकल' और 'दिल से' जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं