विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2012

मनीषा कोइराला को है गलत फिल्में चुनने का अफसोस

मनीषा कोइराला को है गलत फिल्में चुनने का अफसोस
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'भूत रिटर्न्स' से बॉलीवुड में वापसी कर रहीं मनीषा का कहना है कि उन्होंने अपने करियर में कुछ गलत फिल्में चुनी हैं, लेकिन उन्हें फिल्म से ब्रेक लेने का दुख नहीं है।
मुंबई: राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'भूत रिटर्न्स' से बॉलीवुड में वापसी कर रहीं अभिनेत्री मनीषा कोइराला का कहना है कि उन्होंने अपने करियर में कुछ गलत फिल्में चुनी हैं, लेकिन उन्हें फिल्म से अवकाश लेने का दुख नहीं है।

बिना किसी फिल्म का नाम लेते हुए उन्होंने कहा, मैंने कुछ फिल्में ऐसी कीं, जो मुझे नहीं करनी चाहिए थीं। यही एक वजह है कि मुझे अवकाश लेना पड़ा, क्योंकि मैं अपने काम से ऊब गई थी। मैं एक अवकाश चाहती थी।

मनीषा ने कहा, मेरी रुचि फिल्म से हट गई थी, इसलिए मैंने कुछ फिल्में नहीं कीं। अगर मैंने उस वक्त अवकाश लिया होता, यह मेरे लिए मददगार साबित होता। मैंने बाद में अवकाश लिया, लेकिन इसकी बहुत जरूरत थी।

व्यवसायी सम्राट दहल के साथ अपना घर बसा चुकीं 42 वर्षीय मनीषा का कहना है कि उन्होंने अपनी अतीत की गलतियों से काफी कुछ सीखा है। मनीषा ने फिल्म 'सौदागर', '1942 : ए लव स्टोरी', 'बॉम्बे', 'खामोशी : द म्यूजिकल' और 'दिल से' जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Manisha Koirala, Bhoot Returns, Ram Gopal Varma, मनीषा कोइराला, भूत रिटर्न्स, रामगोपाल वर्मा