नई दिल्ली:
टेलीविजन प्रस्तोता-अभिनेत्री मंदिरा बेदी कुछ समय पहले हवाई यात्रा के दौरान चिड़चिड़े बच्चे से परेशान हो जाती थीं, लेकिन अब उनका कहना है कि मां बनने की वजह से उनमें काफी बदलाव आया है।
अपने बेटे की वजह से ही वह 'इंडियन आइडल जूनियर' के प्रतिभागियों से खुद को जोड़ पा रही हैं। वह इस शो की मेजबानी करेंगी, जिसमें पांच से 15 साल के बच्चे हिस्सा लेंगे।
41 वर्षीय मंदिरा ने इसके पहले कई शो की मेजबानी की है। उन्होंने इस शो की मेजबानी का फैसला कैसे किया? इस सवाल पर उन्होंने कहा, मेरे लिए 'इंडियन आइडल जूनियर' के लिए एक अच्छा अनुभव यह है कि मैं अब एक मां हूं। मैं मेजबानी के अनुभव के बारे में बात नहीं कर रही हूं , बल्कि आज मैं एक मां हूं, मैं बच्चों से अब अलग तरह से जुड़ पाती हूं।
उन्होंने कहा, कुछ साल पहले जब मैं किसी विमान में यात्रा करती थी और उसमें शोर मचाने वाला बच्चा होता था मैं परेशान हो जाती थी। लेकिन अब मैं इस स्थिति में हूं, मैं उसकी मां के पास जा कर पूछूंगी कि क्या आप भोजन करना चाहती हैं? क्या आप चाहती हैं कि मैं आपके बच्चे को सम्भालूं, या आप स्नानघर जाना चाहती हैं?
वह यात्रा के दौरान बच्चे के साथ होने वाली परेशानी को समझती हैं।
फिल्मकार राजकौशल से विवाह के बंधन में बंधी मंदिरा ने कहा, मैं अपने बेटे के साथ काफी यात्रा करती हूं और मुझे पता है यह कठिन है। बच्चों के संदर्भ में मेरा पूरा नजरिया बदल चुका है। मदिरा, करन वाही के साथ इस शो की मेजबानी करेंगी।
अपने बेटे की वजह से ही वह 'इंडियन आइडल जूनियर' के प्रतिभागियों से खुद को जोड़ पा रही हैं। वह इस शो की मेजबानी करेंगी, जिसमें पांच से 15 साल के बच्चे हिस्सा लेंगे।
41 वर्षीय मंदिरा ने इसके पहले कई शो की मेजबानी की है। उन्होंने इस शो की मेजबानी का फैसला कैसे किया? इस सवाल पर उन्होंने कहा, मेरे लिए 'इंडियन आइडल जूनियर' के लिए एक अच्छा अनुभव यह है कि मैं अब एक मां हूं। मैं मेजबानी के अनुभव के बारे में बात नहीं कर रही हूं , बल्कि आज मैं एक मां हूं, मैं बच्चों से अब अलग तरह से जुड़ पाती हूं।
उन्होंने कहा, कुछ साल पहले जब मैं किसी विमान में यात्रा करती थी और उसमें शोर मचाने वाला बच्चा होता था मैं परेशान हो जाती थी। लेकिन अब मैं इस स्थिति में हूं, मैं उसकी मां के पास जा कर पूछूंगी कि क्या आप भोजन करना चाहती हैं? क्या आप चाहती हैं कि मैं आपके बच्चे को सम्भालूं, या आप स्नानघर जाना चाहती हैं?
वह यात्रा के दौरान बच्चे के साथ होने वाली परेशानी को समझती हैं।
फिल्मकार राजकौशल से विवाह के बंधन में बंधी मंदिरा ने कहा, मैं अपने बेटे के साथ काफी यात्रा करती हूं और मुझे पता है यह कठिन है। बच्चों के संदर्भ में मेरा पूरा नजरिया बदल चुका है। मदिरा, करन वाही के साथ इस शो की मेजबानी करेंगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं