मंदाना करीमी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
फिल्म 'क्या कूल हैं हम 3' के निर्माता जनवरी, 2016 में साल की पहली वयस्क कॉमेडी फिल्म प्रदर्शित करने को लेकर काफी उत्साहित हैं, जिसमें तुषार कपूर, आफताब शिवदसानी और मंदाना करीमी मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे। फिल्म 'क्या कूल हैं हम' और 'क्या कूल हैं हम 2' की सफलता के बाद 'क्या कूल हैं हम 3' में और भी ज्यादा डबल मीनिंग डायलॉग और मजेदार सीन्स होंगे।
सुर्खियों में हैं एक्ट्रेस मंदाना करीमी
इस फिल्म की एक्ट्रेस मंदाना इस समय टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 9' घर में प्रतिभागी है। अपने तेज-तर्रार स्वभाव से 'बिग बॉस' में घरवालों की नाक में दम करने वाली मंदाना अपनी आगामी फिल्म 'क्या कूल है हम 3' को लेकर सुर्खियों में हैं। वह इस फिल्म में खास अंदाज में नजर आने वाली हैं।
22 जनवरी, 2016 को होगी रिलीज़
फिल्म 'क्या सुपर कूल हैं हम' फिल्म का यह सीक्वेल 22 जनवरी को रिलीज होने वाला है। इसका निर्देशन उमेश घड़गे ने किया है, और फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज़ हो चुका है।
सुर्खियों में हैं एक्ट्रेस मंदाना करीमी
इस फिल्म की एक्ट्रेस मंदाना इस समय टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 9' घर में प्रतिभागी है। अपने तेज-तर्रार स्वभाव से 'बिग बॉस' में घरवालों की नाक में दम करने वाली मंदाना अपनी आगामी फिल्म 'क्या कूल है हम 3' को लेकर सुर्खियों में हैं। वह इस फिल्म में खास अंदाज में नजर आने वाली हैं।
22 जनवरी, 2016 को होगी रिलीज़
फिल्म 'क्या सुपर कूल हैं हम' फिल्म का यह सीक्वेल 22 जनवरी को रिलीज होने वाला है। इसका निर्देशन उमेश घड़गे ने किया है, और फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज़ हो चुका है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
क्या कूल हैं हम 3, वयस्क कॉमेडी फिल्म, तुषार कपूर, आफताब शिवदसानी, मंदाना करीमी, Kya Kool Hain Hum 3, Adult Comedy Film, Tushar Kapoor, Aftab Shivdasani, Mandana Karimi