विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2013

मल्लिका शेरावत ने दी नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई

मल्लिका शेरावत ने दी नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई
मुंबई: फिल्म अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी को उनके 63वें जन्मदिन पर मंगलवार को एक वीडियो संदेश के जरिए बधाई दी। शेरावत ने यह संदेश ट्विटर पर साझा किया है। अपने संदेश में मल्लिका ने मोदी को 'सबसे योग्य कुंआरा' कहा है।

अपने ट्वीट में मल्लिका ने कहा है, "भारत के सबसे योग्य कुंआरे नरेंद्र मोदी को जन्म दिन पर विशेष शुभकामना।" यह वीडियो यूट्यूब पर उपलब्ध है और कई लोगों ने इसे देखा है।

कई लोगों ने 'मर्डर' से मशहूर अभिनेत्री को 'प्रचार का भूखा' कहकर इसके लिए उनकी आलोचना की है।

वीडियो पर की गई टिप्पणियों में से एक में कहा गया है, "दूसरों का ध्यान खींचने के लिए वह मरी जा रही है।"

खबरों से ओझल हो चुकी मल्लिका एक रिअलिटी शो 'द बैचलोरेट इंडिया- मेरे खयालों की मल्लिका' में दिखेंगी। शो के प्रचार के लिए उदयपुर में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में मल्लिका ने मोदी को 'सर्वाधिक योग्य कुंआरा' बताया।

शो के प्रचार ट्रेलर को जारी करते हुए मल्लिका (36) ने कहा था, "ये नरेंद्र मोदी हैं। वे स्मार्ट, प्रगतिशील और अक्सर मेरी तरह गलत समझ लिए जाते हैं।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मल्लिका शेरावत, नरेंद्र मोदी, जन्मदिन की बधाई, Mallika Sherawat, Narendra Modi