विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2017

50 के हुए मलाइका अरोड़ा खान के 'अरबूज' ने यूं काटा तरबूज, मिस न करें VIDEO

बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान 50 साल के हो चुके हैं. उन्होंने फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स के साथ गुरुवार रात जन्मदिन सेलिब्रेट किया.

50 के हुए मलाइका अरोड़ा खान के 'अरबूज' ने यूं काटा तरबूज, मिस न करें VIDEO
1998 में हुई थी अरबाज-मलाइका की शादी, 2016 में हुए अलग.
नई दिल्ली: मलाइका अरोड़ा खान और अरबाज खान भले ही तलाक लेकर कानूनी तौर पर अलग हो चुके हैं. लेकिन आज भी उनके रिश्ते बेहद मजबूत हैं. 4 अगस्त को अपना 50वां बर्थडे मना रहे अबराज खान की पार्टी का आयोजन गुरुवार रात हुआ, जिसमें उनके करीबी शामिल हुए. मलाइका ने भी अरबाज के 50वें बर्थडे को जोरशोर से सेलिब्रेट किया.

ये भी पढ़ें: 'कपिल शर्मा ने किया रूठे हुए 'मशहूर गुलाटी' को बर्थडे विश, ट्विटर पर आया ऐसा रिएक्शन

बर्थडे के मौके पर मलाइका और उनकी छोटी बहन अमृता अरोड़ा ने खास तैयारियां की. स्पेशल केक की तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर जारी की. केक के साथ मलाइका ने अरबाज से तरबूज भी कटवाया, इसका वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, "अरबूज के लिए तरबूज, 50वें जन्मदिन की बढ़ाई. हमेशा खुश रहें."
 
 

A tarbooz for arbooz .....happy 50 arbaaz happinesssss always @arbaazkhanofficial

A post shared by Malaika Arora Khan (@malaikaarorakhanofficial) on


इस फनी वीडियो में अरबाज तरबूज काटते दिखाई दे रहे हैं. वे वेजिटेबल कटर से तरबूज काट रहे हैं और इस दौरान उनकी हंसी नहीं रूक रही. वीडियो में उनके परिवार और दोस्तों के भी हंसने की आवाज आ रही है. वीडियो को देखकर साफ है कि फैमिली और फ्रेंड्स के साथ अरबाज का 50वां बर्थडे बड़े धूमधाम से मनाया गया.

मलाइका और अमृता अरोड़ा दोनों ने पार्टी की कई तस्वीरें जारी की है...
 
 

Happy bdayyyyy arbaaz....happiness always.

A post shared by Malaika Arora Khan (@malaikaarorakhanofficial) on

 

Happy birthday my darling brother @arbaazkhanofficial ...have the best birthday everrrrr

A post shared by Amrita Arora (@amuaroraofficial) on

 

@arbaazkhanofficial

A post shared by Amrita Arora (@amuaroraofficial) on


ये भी पढ़ें: शाहरुख खान ने आमिर खान से पब्लिकली पूछा, 'कब देख रहे हो जब हैरी मेट सेजल'

बता दें कि, मलाइका और अरबाज एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान एक दूसरे से मिले थे और एक म्‍यूजिक वीडियो में साथ नजर आने के बाद उन्‍होंने साल 1998 में शादी की थी. मलाइका बॉलीवुड में कई फिल्‍मों में आइटम सॉन्‍ग कर चुकी हैं. मलाइका और अरबाज ने पिछले साल अलग होने का फैसला लिया था. 2017 की शुरुआत में दोनों का कानूनी तौर पर तलाक हुआ. जोड़े के बेटे का नाम अरहान खान है.

VIDEO: ग्रीनाथॉन में मलाइका के ठुमके... ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com