मुंबई:
आलिया भट्ट कहती हैं कि बाप-बेटी का रिश्ता 'बहुत प्यारा होता है' और यही वजह है कि उनके पिता महेश भट्ट को उनकी जिंदगी में 'किसी' के आने पर ईर्ष्या होती है। आलिया अपनी आने वाली फिल्म 'शानदार' के ट्रेलर लांच पर मौजूद थीं।
'शानदार' में आलिया और अभिनेता पंकज कपूर बाप-बेटी की भूमिका में हैं। 'शानदार' के महेश भट्ट और पूजा भट्ट की फिल्म 'दिल है के मानता नहीं' से प्रेरित होने के सवाल पर आलिया ने कहा, 'इस बारे में विकास बहल (निर्देशक) से पूछिए। मुझे नहीं लगता कि यह प्रेरित है।'
जवाब में विकास ने कहा, 'अगर फिल्म (शानदार) असल मायने में उस फिल्म जैसी होगी, तो यह बहुत अच्छा होगा। लेकिन वास्तव में दोनों फिल्मों में कोई संबंध नहीं है।' आलिया ने अपने रील-लाइफ के डैडी की तुलना अपने असल डैडी से की।
उन्होंने कहा, 'एक पहलू यह है कि हर किसी की जिंदगी में बाप-बेटी का एंगल होता है। मेरे पिता को भी मेरी जिंदगी में किसी के होने से जलन होगी। चलिए इस बारे में बात नहीं करते कि किसके होने से जलन होगी, बस 'किसी' के होने से कह देते हैं।'
'शानदार' में आलिया और अभिनेता पंकज कपूर बाप-बेटी की भूमिका में हैं। 'शानदार' के महेश भट्ट और पूजा भट्ट की फिल्म 'दिल है के मानता नहीं' से प्रेरित होने के सवाल पर आलिया ने कहा, 'इस बारे में विकास बहल (निर्देशक) से पूछिए। मुझे नहीं लगता कि यह प्रेरित है।'
जवाब में विकास ने कहा, 'अगर फिल्म (शानदार) असल मायने में उस फिल्म जैसी होगी, तो यह बहुत अच्छा होगा। लेकिन वास्तव में दोनों फिल्मों में कोई संबंध नहीं है।' आलिया ने अपने रील-लाइफ के डैडी की तुलना अपने असल डैडी से की।
उन्होंने कहा, 'एक पहलू यह है कि हर किसी की जिंदगी में बाप-बेटी का एंगल होता है। मेरे पिता को भी मेरी जिंदगी में किसी के होने से जलन होगी। चलिए इस बारे में बात नहीं करते कि किसके होने से जलन होगी, बस 'किसी' के होने से कह देते हैं।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं