विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2015

मैगी मामले में अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित और प्रीति जिंटा को नोटिस

मैगी मामले में अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित और प्रीति जिंटा को नोटिस
मैगी विवाद में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और प्रीति जिंटा को नोटिस जारी किए गए  हैं।

तमिलनाडु उपभोक्ता मंच ने एक याचिका पर अमिताभ, माधुरी दीक्षित और प्रीति जिंटा को नोटिस जारी किए हैं। इस याचिका में बॉलीवुड के सितारों को ये निर्देश देने की मांग की गई कि वो गुणवत्ता और सुरक्षा के बारे में गलत तथ्यों के चलते मैगी नूडल्स का प्रचार नहीं करें।

तमिलनाडु राज्य उपभोक्ता विवाद निपटान आयोग की मदुरै पीठ ने मैगी बनाने वाली कंपनी नेस्ले इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक और तीन अन्य को भी नोटिस जारी किया है। इनमें राज्य के खाद्य सुरक्षा आयुक्त भी शामिल हैं। पीठ ने अधिकारियों का मैगी के परीक्षण के लिए नमूने लेने का भी निर्देश दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मैगी विवाद, मैगी बैन, नेस्ले, अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, प्रीति जिंटा, Maggi Controversy, Maggi Ban, Amitabh Bachchan, Madhuri Dixit, Preity Zinta